MEA On Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई

MEA On Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भारत सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा की हम कड़ी निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि दोषियों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा.

By Pritish Sahay | December 26, 2025 6:54 PM

MEA On Bangladesh: बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी शत्रुता बेहद चिंता का विषय है. हम बांग्लादेश में हाल ही में एक हिंदू युवक की हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस अपराध के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है. बांग्लादेश में हिंदू, ईसाई और बौद्ध समेत अल्पसंख्यकों के खिलाफ जारी दुश्मनी गंभीर चिंता का विषय है.

दोषियों को कटघरे में लाए सरकार- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा हम मयमनसिंह में हाल में एक हिंदू युवक की हुई जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश में स्वतंत्र स्रोतों द्वारा अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की 2,900 से अधिक घटनाओं के दस्तावेज सामने आए हैं. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं को मीडिया की ओर से बढ़ा-चढ़ाकर पेश करना या राजनीतिक हिंसा कहकर खारिज नहीं किया जा सकता.

संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत प्रतिबद्ध- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा- भारत बांग्लादेश के लोगों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है. हम बांग्लादेश में शांति और स्थिरता के पक्षधर हैं, और लगातार बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और सहभागी चुनावों की मांग करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करता है.

Also Read: केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

ललीत मोदी और विजय माल्या पर क्या कहा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भगोड़े ललित मोदी और विजय माल्या पर कहा कि हम भारत में कानून के मुताबिक वांछित और भगोड़े लोगों को देश में वापस लाने के लिए पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए हम कई सरकारों से बातचीत भी कर रहे हैं. कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं. उन्होंने कहा कि हम उन्हें देश में वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि वे यहां की अदालतों में मुकदमे का सामना कर सकें.