Christmas Violence: क्रिसमस समारोह में तोड़फोड़, बजरंग दल से जुड़े लोग गिरफ्तार
Christmas Violence : असम के स्कूल में क्रिसमस समारोह से पहले तोड़फोड़ के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नलबाड़ी जिले की यह घटना बताई जा रही है.
Christmas Violence : असम के नलबाड़ी जिले में एक स्कूल में क्रिसमस समारोह के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सजावटी वस्तुओं को तोड़ने फोड़ने और दुकानों में त्योहारी सामान को नुकसान पहुंचाने के आरोप में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये गिरफ्तारियां गुरुवार को की गईं. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि उनकी सरकार राज्य में ‘‘शांति, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और सभी संस्थानों व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने’’ के लिए प्रतिबद्ध है. घटना बुधवार को हुई थी, जब आरोपियों ने बेलसोर थाना क्षेत्र के पनिगांव गांव में स्थित सेंट मेरीज स्कूल में घुसकर क्रिसमस समारोह के लिए इस्तेमाल की गई सजावटी वस्तुओं को कथित तौर पर नष्ट कर दिया.
In connection with the vandalism at St. Mary’s English School, Panigaon, under Belsor Police Station, Nalbari district, the miscreants involved have been arrested. Assam Police acted promptly, and further action will be taken strictly as per law.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 26, 2025
We are fully committed to…
स्कूल में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवी गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि स्कूल में तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे गैरकानूनी रूप से परिसर में घुसे थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बाहरी सजावट, लाइट, गमलों और अन्य वस्तुओं में तोड़फोड़ की और कुछ वस्तुओं में आग लगा दी, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा.
असम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि नलबाड़ी जिले के बेलसोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनिगांव स्थित सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल में हुई तोड़फोड़ के मामले में शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. असम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और कानून के मुताबिक आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम राज्य में शांति, सांप्रदायिक सौहार्द और सभी संस्थानों व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
यह भी पढ़ें : क्रिसमस पर प्रभु यीशु को किया याद, प्रेम,शांति और सद्भाव का दिया संदेश
अधिकारी ने कहा कि बेलसोर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है. हम घटना में शामिल कुछ और लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विहिप नलबाड़ी जिला सचिव भास्कर डेका, जिला उपाध्यक्ष मानस ज्योति पाटगिरी और सहायक सचिव बीजू दत्ता के साथ-साथ बजरंग दल के जिला संयोजक नयन तालुकदार के रूप में हुई है.
क्रिसमस का सामान जलाया गया
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और स्कूल प्रशासन को गुरुवार को स्कूल परिसर में क्रिसमस समारोह आयोजित नहीं करने की चेतावनी दी. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी नलबाड़ी शहर में क्रिसमस का सामान बेचने वाली विभिन्न दुकानों में गए और जैन मंदिर के पास कुछ वस्तुओं में आग लगा दी. इसके अलावा वे उन कई शॉपिंग मॉल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी गए जहां क्रिसमस से जुड़ा सामान बेचा जा रहा था. वहां जा कर उन्होंने क्रिसमस का सामान जलाया.
