IMD alert: 26 से 30 दिसंबर तक रहेगी धुंध की चादर, इन राज्यों में कड़ाके की ठंड, आईएमडी का कोल्ड अलर्ट

IMD alert: IMD alert: देश के कई राज्यों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर का भी दौर जारी है. उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक मौसम का सितम फिलहाल जारी रह सकता है. 30 दिसंबर तक सर्दी, शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी रहने की संभावना है.

By Pritish Sahay | December 26, 2025 6:19 PM

IMD alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का सितम जारी रह सकता है. भीषण सर्दी, शीतलहर, कोहरा और कुछ इलाकों में बारिश का कहर नजर आ सकता है. 31 दिसंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है.

Imd alert

उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर का दौर जारी है. कई हिस्सों में घना कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर तक उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है.

Imd alert

आईएमडी का अनुमान है कि बिहार, यूपी, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली, झारखंड, असम समेत कई और इलाकों में 31 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत अधिक संभावना है.

Imd alert

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ जगहों पर भी दिसंबर महीने के आखिर तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Imd alert

उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26 से 28 दिसंबर के दौरान सर्दी और शीतलहर का प्रकोप रहेगा.

Imd alert

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 26 और 27 दिसंबर के दौरान कुछ जगहों पर कोल्ड डे से लेकर हेवी कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. यूपी का भी यही हाल रह सकता है. ठंड और कोहरे का सबसे ज्यादा असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में दिखेगा.

Imd alert

झारखंड में अगले दो दिनों तक शीतलहर का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी 26 से 28 दिसंबर तक भयंकर सर्दी और शीतलहर जारी रह सकती है.

Imd alert

भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 से 31 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में और 26,30 और 31 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की बहुत ज्यादा संभावना है.

Imd alert

27 से 31 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

Imd alert