नए साल में खुलेगा दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे, यूपी के 6 जिलों को मिलेगा सीधा फायदा
Delhi Dehradun Expressway opening Date: नए साल में दिल्ली और यूपी के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है. दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे जिससे यूपी के 6 जिलों को सीधा फायदा मिलेगा. जानें उद्घाटन की तारीख, पूरा रूट और ताज़ा अपडेट.
Delhi Dehradun Expressway opening Date: दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे के उद्घाटन की तारीख अब नजदीक आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 2026 में कर सकते हैं. हालांकि, इसके कुछ हिस्सों पर यातायात पहले ही शुरू हो चुका है और 14 जनवरी के बाद इसे कभी भी पूरी तरह खोला जा सकता है.
कम हो जाएगी देहरादून और दिल्ली की दूरी
एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी महज 2.5 घंटे में तय की जा सकेगी. उद्घाटन से पहले NHAI दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर युद्धस्तर पर काम कर रहा है. कोहरे से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं, मोड़ों पर नए साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं और स्ट्रीट लाइट्स को भी बदला जा रहा है. इसके अलावा स्पीड लिमिट और ट्रैफिक नियमों से जुड़ी गाइडलाइन वाले बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं.
अक्षरधाम से देहरादून तक बनेगा फास्ट कॉरिडोर
भारतमाला परियोजना के तहत बने इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास एनएच-9 से होगी. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (लोनी), बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से होते हुए देहरादून तक जाएगा.
दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है और इसे चार सेक्शन में विकसित किया गया है.
स्पीड लिमिट और नियम
एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति 100 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। वहीं, घुमावदार और जोखिम वाले इलाकों में स्पीड लिमिट 85 किमी प्रति घंटा रहेगी. दिल्ली से बागपत तक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ा 31 किलोमीटर का हिस्सा 1 दिसंबर 2025 को खोला जा चुका है, जहां ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है. दिल्ली–सहारनपुर–देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लागत करीब 13 हजार करोड़ रुपये है. दिल्ली से देहरादून का सफर आधे समय में पूरा होगा. नेशनल हाईवे पर जाम की समस्या कम होगी. उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों को एक नया और तेज रूट मिलेगा.
