Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 1204 नये केस, जानें मुंबई का हाल

Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को लगातार 5वें दिन कोविड-19 के एक हजार से ज्यादा नए मरीज मिले है. वहीं, मुंबई में भी 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2022 6:34 AM

Delhi Corona Updates: दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को लगातार 5वें दिन कोविड-19 के एक हजार से ज्यादा नए मरीज मिले है. वहीं, मुंबई में भी 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में एक मरीज की मौत

बात दिल्ली की करें तो राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए है. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी किए आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 4.64 प्रतिशत दर्ज हुई है.

दिल्ली में लगातार 5वें दिन मिले एक हजार से ज्यादा मरीज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,77,091 और मृतकों की संख्या 26,169 है. सोमवार को यहां कुल 25,963 कोविड परीक्षण किए गए. वहीं, दिल्ली में रविवार को 1,083 मामले सामने आए थे और सकारात्मकता दर 4.48 प्रतिशत थी. जबकि, शनिवार को यहां 1,094 मामले सामने आए थे और शुक्रवार को 1,042 मामले दर्ज किए थे.

मुंबई में कोरोना के 102 नये मामले

मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नये मामले सामने आए, जो कि इस साल 27 फरवरी के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं. मुंबई शहर में अब तक संक्रमण के कुल 10,59,433 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. BMC के मुताबिक, मुंबई में मंगलवार को कोरोना से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और शहर में अब तक इस घातक वायरस के कारण 19,562 लोग जान गंवा चुके हैं. मुंबई में पिछले दो दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुना से अधिक बढ़ गई, क्योंकि रविवार को शहर में 45 मामले दर्ज किए गए थे. गौरतलब है कि मुंबई में इस साल 27 फरवरी को संक्रमण के 103 मामले सामने आए थे.

Also Read: Covid 4th Wave: जून के बाद आ सकती है चौथी लहर की पीक, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा

Next Article

Exit mobile version