BMW चला रही थी महिला, बाइक को मारी टक्कर, वित्त मंत्रालय अधिकारी की मौत

Delhi BMW Accident News: सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत के बाद पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. सड़क हादसे में 52 वर्षीय नवजोत सिंह की मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गईं.

By Amitabh Kumar | September 15, 2025 12:32 PM

Delhi BMW Accident News: दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास बीएमडब्ल्यू कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुईं. पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और घायल पत्नी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

महिला चला रही थी बीएमडब्ल्यू कार

रविवार दोपहर हरि नगर निवासी नवजोत सिंह, जो वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों विभाग में उप सचिव थे, अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे. तभी उनकी बाइक को एक महिला द्वारा चलाई जा रही बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी. हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुईं. कार चला रही महिला और उसके पति को भी चोटें आईं.

पुलिस के अनुसार, बीएमडब्ल्यू कार में सवार गुरुग्राम निवासी यह दंपति चमड़े की काठी, सीट, कवर, बेल्ट और अन्य सामान का व्यवसाय करता है. हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन अभी तक उनके बयान दर्ज नहीं हुए हैं.

किन मामलों में दर्ज किया गया केस

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125बी (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य), 105 (गैर इरादतन हत्या) और 238 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना, या अपराधी को बचाने के लिए गलत जानकारी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि बीएमडब्ल्यू और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.