Delhi Blast Terror Incident: केंद्र सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, कड़ी जांच का दिया निर्देश
Union Cabinet On Delhi Blast: दिल्ली कार धमाके को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकी घटना माना है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ब्लास्ट को लेकर प्रस्ताव पास किया गया और आतंकी घटना की निंदा की.
Union Cabinet On Delhi Blast: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 नवंबर की दिल्ली आतंकी घटना की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और पीड़ितों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने दिल्ली की घटना को आतंकी धमाका माना है.
अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से जांच का निर्देश : अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने बताया- “10 नवंबर को लाल किले के पास एक कार विस्फोट की घटना राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा अंजाम दी गई एक जघन्य आतंकवादी घटना है. मंत्रिमंडल निर्देश देता है कि घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए, ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों और उनके प्रायोजकों की पहचान की जा सके और उन्हें बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाया जा सके.”
इसे भी पढ़ें: Red Fort Blast: 6 दिसंबर को थी बड़े हमले की तैयारी, 10 नवंबर को ही कर दिया धमाका, ऐसे रची गई थी विस्फोट की साजिश
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विस्फोट में जान गंवाने वालों के सम्मान में रखा दो मिनट का मौन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लाल किले के नजदीक हुई आतंकवादी घटना में जनहानि को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया गया. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विस्फोट में जान गंवाने वालों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा.
दिल्ली ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत
दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास एक धीमी गति से चलती कार में उच्च तीव्रता वाला विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.
