Delhi Blast: दिल्ली धमाके को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, घायलों से मिले अमित शाह, NIA जांच का आदेश

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे आसपास मौजूद कई वाहनों में आग लग गई. विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई है, कई लोगों के घायल हुए हैं. घटना को लेकर पीएम मोदी ने फोन पर गृह मंत्री अमित शाह से बात की है.

By Pritish Sahay | November 10, 2025 10:10 PM
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए धमाके की जानकारी ली
  • प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की
  • दिल्ली धमाके की NIA जांच का आदेश दिया गया है
  • खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज

Delhi Blast: दिल्ली धमाके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. सोमवार शाम दिल्ली के लाल किले के पास जोरदार धमाका हुआ. पुलिस ने बताया की मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक कार में तेज विस्फोट हुआ. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. धमाका इतना तेज था कि कई कारों में आग लग गई, कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए. धमाके में 8 लोगों की मौत हो गई है, 24 लोग घायल हुए है.

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ विस्फोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विस्फोट पर कहा “आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है. विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं. एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है. आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं. वहीं अमित शाह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी की.

दिल्ली में हाई अलर्ट

विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक घटना के बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियां भेजी गई. दिल्ली पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई मीटर दूर खड़े वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. घटनास्थल से दूर इमारतों में भी इसकी आवाज सुनी गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा “विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-एक के पास खड़ी एक कार में हुआ. इसकी तीव्रता काफी अधिक थी. इसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है.”

Delhi blast

धमाके में आठ लोगों की मौत

दिल्ली विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई है. 24 लोग घायल हुए है, जिनमें तीन की हालत गंभीर है. विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. विस्फोट के बाद इधर-उधर जलती हुई कारों से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना के समय वो गुरुद्वारे में था, इसी दौरान एक तेज आवाज सुनी. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया ‘आवाज इतनी तेज थी कि हम समझ ही नहीं पाए कि यह किस चीज की थी.’ उसने बताया “विस्फोट के कारण आसपास खड़े कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए.

Delhi blast

Also Read: Delhi Blast: जोरदार धमाके से दहली दिल्ली, वाहनों के उड़े परखच्चे, विस्फोट का आया वीडियो