Delhi Blast : लाल किला के पास कार में विस्फोट का खौफनाक पल CCTV में कैद, देखें नया वीडियो
Delhi Blast : सरकार ने लाल किला के बाहर कार विस्फोट को आतंकी घटना करार दिया है. इस हमले के बाद से कई खबरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. एक और वीडियो सामने आया है जो बहुत ही खौफनाक है.
Delhi Blast : नई CCTV फुटेज में वह पल नजर आ रहा है जब दिल्ली के लाल किला के पास हुंडई i20 कार में धमाका हुआ. इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर जारी किया है. घटना से इलाके में दहशत फैल गई. धमाका सोमवार शाम 6:50 बजे नेताजी सुभाष मार्ग पर हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह जगह पर्यटकों और स्थानीय लोगों से हमेशा भरी रहती है. यही वजह है कि विस्फोट के बाद वहां भारी दहशत फैल गई. नई CCTV फुटेज आप भी देखें.
#WATCH | Delhi | CCTV footage of the car blast near the Red Fort that claimed the lives of 8 people and injured many others.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
Source: Delhi Police Sources pic.twitter.com/QeX0XK411G
जांच तत्परता से और पेशेवर तरीके से करने के निर्देश
सरकार ने लाल किला के बाहर हुए कार विस्फोट को आतंकी घटना बताया है. सरकार ने जांच एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे इस मामले की जांच तत्परता से और पेशेवर तरीके से करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें कहा गया, “मंत्रिमंडल आतंकवाद के सभी रूपों और स्वरूपों के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराता है. मंत्रिमंडल ने निर्देश दिया है कि इस घटना की जांच पूरी तत्परता और पेशेवर ढंग से की जाए. ऐसा इसलिए ताकि अपराधियों, उनके सहयोगियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जा सके.”
यह भी पढ़ें : Delhi Blast Terror Incident: केंद्र सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, कड़ी जांच का दिया निर्देश
अबतक जांच में क्या सामने आया है?
जांच में खुलासा हुआ है कि इस विस्फोट का संबंध फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पहले पकड़े गए एक उग्रवादी मॉड्यूल से है, जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़ा था. इसके अलावा, हरियाणा की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ लोगों के साथ भी इसके संबंध पाए गए हैं.
