दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 7 बसें और 3 कारें टकराईं, 4 की मौत, 25 घायल

Delhi Agra Expressway Accident: दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं. हादसे में 4 लोगों की मौत और 25 घायल है और अभी भी बचाव कार्य जारी है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 16, 2025 9:57 AM

Delhi Agra Expressway Accident: मथुरा जिले के अंतर्गत दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया. कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, इसी दौरान सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. टक्कर के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया. राहत और बचाव कार्य के लिए 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 14 एंबुलेंस तैनात की गईं. डीएम, एसएसपी, सीओ और एसडीएम स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की.

अब तक 4 लोगों की हुई मौत

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 से अधिक घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पहले एक वाहन हादसे का शिकार हुआ, जिसके बाद पीछे से आ रही बसें और कारें आपस में भिड़ती चली गईं. टक्कर के बाद तीन से चार बसों में आग लग गई. हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं। एक यात्री ने बताया कि वह बस में सो रहा था, तभी अचानक तेज धमाके की आवाज आई और आग फैल गई, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई.

मुख्यमंत्री का मुआवजे का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. साथ ही घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और प्रशासन हर जरूरी मदद उपलब्ध करा रहा है.