Defense: ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिया ताकत का संदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के वडोदरा में सरदार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सशस्त्र बलों के साहस और समर्पण का अहम योगदान रहा है. पूरी दुनिया भारतीय सैनिकों की वीरता और क्षमता को स्वीकार कर रही है. ऑपरेशन सिंदूर ने यह संदेश देने का काम किया है कि भारत शांतिप्रिय देश है, जो किसी देश को उकसाने का काम नहीं करता है, लेकिन अगर कोई उकसाये तो उसे छोड़ता भी नहीं हैं.

By Vinay Tiwari | December 2, 2025 6:32 PM

Defense: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने का काम किया है. ऑपरेशन सिंदूर का मकसद ऐसे लोगों को करारा जवाब देना था जो शांति और सद्भाव की भाषा को नहीं समझते है. आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई ने दुनिया को दिखाया कि अब इससे समझौता नहीं होगा. सरदार पटेल ने संवाद के जरिए समस्याओं को सुलझाने की वकालत की थी. लेकिन उन्होंने जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाने से परहेज नहीं करने की बात भी कही थी. 


मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के वडोदरा में सरदार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में सशस्त्र बलों के साहस और समर्पण का अहम योगदान रहा है. पूरी दुनिया भारतीय सैनिकों की वीरता और क्षमता को स्वीकार कर रही है. ऑपरेशन सिंदूर ने यह संदेश देने का काम किया है कि भारत शांतिप्रिय देश है, जो किसी देश को उकसाने का काम नहीं करता है, लेकिन अगर कोई उकसाये तो उसे छोड़ता भी नहीं हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक करने में अहम योगदान दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को मजबूत करने का काम कर रहा है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का काम कर पटेल की सोच को साकार करने का काम कर राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने का काम कर रही है. 


राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है आर्थिक हित


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत विश्व की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी और मौजूदा समय में यह चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. सरकार ‘न्‍यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ के लक्ष्य के साथ काम कर रही है, जबकि राजनीतिक और भौगोलिक एकता के जरिये यह एक स्‍वतंत्र राष्‍ट्र की सरदार पटेल की विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. 


मौजूदा सरकार भारत को सांस्कृतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक और आर्थिक एकता के सूत्र में पिरोने को काम कर रही है. केंद्र सरकार सरदार पटेल के राष्ट्रीय सुरक्षा विजन को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. जिसके तहत रक्षा आधुनिकीकरण और रक्षा हथियारों व गोला-बारूद के स्वदेशी उत्पादन पर जोर देने का काम हो रहा है. मेक-इन-इंडिया पहल के कारण देश रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन रहा है और पिछले 11 साल में रक्षा निर्यात लगभग 34 गुना बढ़ गया है.