Dawood Ibrahim: दाऊद के रिश्तेदार का बड़ा खुलासा, कहा- इस कारण अस्पताल में भर्ती है ‘डॉन’

क्या वाकई दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया गया है. बीते दिनों से यह खबर भारत से लेकर पाकिस्तान तक मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक उसके रिश्तेदार ने कहा है कि दाऊद बीमार है और अस्पताल में भर्ती है.

By Pritish Sahay | December 19, 2023 5:58 PM

क्या वाकई दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया गया है. बीते दिनों से यह खबर भारत से लेकर पाकिस्तान तक मीडिया की सुर्खियों में रही है. दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है यह अफवाह है या सच्चाई  इसको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद के रिश्तेदारों का कहना है कि दाऊद बीमार है और अस्पताल में भर्ती है. बता दें, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दाऊद को कराची में जहर दिया गया है जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि किसी की ओर से नहीं की गई है.

अस्पताल में भर्ती है दाऊद!

मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि दाऊद को जहर दिया गया है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट में उसके बीमार होने की बात भी सामने आ रही है. इंडिया टुडे नेटवर्क ने सूत्रों के आधार पर कहा है कि दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों की पुष्टि के लिए कुछ भारतीय एजेंसियों ने उसके रिश्तेदारों से बात की है. इसी कड़ी में उसके एक रिश्तेदार ने कहा कि दाऊद बीमार है और अस्पताल में भर्ती है. रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद को हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी समस्याएं हैं.

पहले भी उड़ चुकी है मौत की अफवाह
गौरतलब है कि इससे पहले ही इस वांटेड ‘डॉन’  की मौत की अफवाह उड़ चुकी है. 2020 में दाऊद को कोरोना से संक्रमित होने और फिर उसकी मौत की अफवाह उड़ी थी, लेकिन वो बात गलत निकली. इसके अलावा समय समय पर उसे कई बीमारियों से घिरे होने की खबर भी आती रही. कई लोगों ने दावा भी किया कि मोस्ट वांटेड डॉन की मौत हो गई है, लेकिन सभी खबर महज अफवाह ही निकली. पाकिस्तान के महफूज ठिकानों पर दाऊद के होने की पुष्टि होती रही.

पूरी तरह फिट है दाऊद
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद के करीबी छोटा शकील ने कहा है कि दाऊद पूरी तरह से फिट है. छोटा शकील ने कहा है कि दाऊद की मौत की अफवाह निराधार हैं. वह 1000 फीसदी फिट हैं. वहीं, जहर देकर मौत की खबर पर छोटा शकील ने कहा कि कुछ लोगों शरारत करते हुए ऐसी अफवाह उड़ाई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है.

कहां है दाऊद
भारत के द्वारा मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किये जाने के बाद से ही दाऊद फरार है. भारत इसके पक्के सबूत कई बार दे चुका है कि दाऊद पाकिस्तान में रह रहा है. हालांकि पाकिस्तान में जाने के बाद दाऊद कभी भी सार्वजनिक नहीं हुआ. बताया जाता रहा है कि दाऊद कराची के क्लिफ्टन रोड पर व्हाइट हाउस बंगला में अपने पूरे परिवार के साथ रहता है. इसके अलावा भी पाकिस्तान में दाऊद के कई ठिकाने हैं. बता दें, भारत के इस वांटेड डॉन की सुरक्षा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई करती है. इसके अलावा पाकिस्तानी फौज भी उसकी सुरक्षा में लगी रहती है.

Also Read: संसद से अब तक निलंबित किए गए 141 विपक्षी सांसद कौन हैं? यहां देखें पूरी सूची

Next Article

Exit mobile version