Darjeeling : दार्जिलिंग में भारी बारिश का तांडव, 7 की मौत, डरावना वीडियो आया सामने

Darjeeling Bridge Collapse : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से कई लोगों की मौत हो गई. इसका वीडियो सामने आया है जो काफी डरावना है. आप भी देखें ये वीडियो.

By Amitabh Kumar | October 5, 2025 9:35 AM

Darjeeling : पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में लगातार बारिश के कारण भारी नुकसान पहुंचा. एक अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई. राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा मोचन बल की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही हैं. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग जिले में हुए भीषण भूस्खलन में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. हमारे पास अभी सटीक आंकड़े नहीं हैं क्योंकि बचाव और राहत कार्य जारी है.’’ अपुष्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भूस्खलन में 11 लोगों की मौत हो गई है.

अधिकारी के बयान से पहले खबर आई कि पुल गिरने और भूस्खलन के बाद 6 लोगों की मौत हो गई. यहां सड़कें बंद हो चुकीं हैं. The Darjeeling Chronicle ने एक्स पर लिखा– दार्जिलिंग, कलिंपोंग और सिक्किम में भारी बारिश ने बहुत ही ज्यादा तबाही मचाई है. लगातार मूसलाधार बारिश से कई लोगों की जान चली गई और महत्वपूर्ण सड़कों को बंद कर दिया गया. मीरिक में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

खबर के अनुसार, बिष्णुलाल  गांव और जसबीर गांव जैसे इलाकों में भूस्खलनों से ज्यादा नुकसान हुआ. पुस्सुम्बिंग टी एस्टेट और मनीभंज्यांग में भी एक-एक मौत हुई है. लगभग सभी प्रभावित क्षेत्रों से भूस्खलन की खबर आई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के लिए अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : भारी बारिश का अलर्ट, अगले 2 दिन होगी आफत की बारिश, मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट