Cyclone Warning: बंगाल की खाड़ी में हलचल, हो सकती है तूफान की दस्तक? इन राज्यों में जोरदार बारिश का खतरा

Cyclone Warning: भारत मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर हलचल तेज है. 22 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. यह कुछ समय बाद डिप्रेशन में बदल सकता है. अनुमान है कि आगामी दिनों में यह तूफान में बदल सकता है. मौसम वैज्ञानिक बंगाल की खाड़ी में हो रही हलचल पर नजर बनाए हुए हैं.

By Pritish Sahay | November 19, 2025 8:11 PM

Cyclone Warning: बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर हलचल तेज है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 22 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है. उसके बाद यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़कर 24 नवंबर तक दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक डिप्रेशन में बदल सकता है. उसके बाद यह अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ना जारी रख सकता है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक खुले समुद्र में पहुंचने के बाद इसके और मजबूत होने की संभावना है.

तूफान की हो सकती है दस्तक!

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौसम की मौजूदा स्थिति फिलहाल बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के तेजी से मजबूत होने के अनुकूल परिस्थितियां बना रही हैं. इससे पहले ऐसी ही स्थिति अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में बनी थी जब बंगाल की खाड़ी में मोंथा नाम का गंभीर चक्रवात बना था. ऐसे में एक बार फिर तूफान बनने की संभावना है. नवंबर में बनने वाले चक्रवात आमतौर पर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय हिस्सों को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं. इनमें से ज्यादातर सिस्टम का रुख आंध्र प्रदेश और ओडिशा की ओर होता है.

तमिलनाडु समेत कई तटीय इलाकों में जोरदार बारिश

मौसमी हलचल को देखकर मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में मौसम के तेवर तल्ख हो सकते हैं. कई हिस्सों में बारिश और तेज हवा की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में 19 से 25 नवंबर तक कई जगहों पर बारिश का दौर जारी रह सकता है. इसके अलावा केरल और माहे में 19 नवंबर को और 21 से 24 नवंबर तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप में 19 नवंबर, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में 25 नवंबर को; अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 19 से 23 नवंबर तक अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है.

मछुआरों के लिए चेतावनी जारी

मौसम विभाग की ओर से मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी के मुताबिक 19 नवंबर से 24 नवंबर तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हलचल तेज हो सकती है. विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है

अरब सागर

दक्षिण केरल तट और उसके किनारे, लक्षद्वीप, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र पर 19 नवंबर.

बंगाल की खाड़ी

मन्नार की खाडी पर 19 नवंबर, अंडमान सागर पर 19 से 24 नवंबर तक, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के कुछ भागों पर 19 से 21 नवंबर तक, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के कई भागों पर 21 नवंबर को, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर 22 और 23 नवंबर को, पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भागों पर 19 और 20 नवंबर को, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ भागों पर 22 नवंबर को मछुआरों को न जाने की सलाह दी गई है.

Also Read: Heavy Rain Warning: 20,21,22,23,24 और 25 नवंबर को भारी बारिश की संभावना, अगले 48 घंटे भीषण शीतलहर की चेतावनी