Cyclone Tracker : अभी कहां है चक्रवाती तूफान दित्वा, मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट

Cyclone Tracker : तमिलनाडु तट की ओर बढ़ रहे चक्रवात दित्वा की वजह से तटीय इलाकों और कावेरी डेल्टा के जिलों में भारी बारिश देखने को मिली. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 28 बचाव दल की तैनाती की गई है. जानें मौसम विभाग की ओर से क्या दिया गया ताजा अपडेट.

By Amitabh Kumar | November 30, 2025 9:27 AM

Cyclone Tracker : मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान दित्वा पिछले 6 घंटों में लगभग उत्तर दिशा की ओर 7 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ा. रविवार यानी 30 नवंबर 2025 की सुबह 5:30 बजे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर तमिलनाडु–पुदुचेरी तट के पास केंद्रित रहा. इसका केंद्र अक्षांश 11.1° उत्तर और देशांतर 80.6° पूर्व पर था. यह कारैकल से 90 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, वेदरनैयम से 120 किमी उत्तरपूर्व, पुदुचेरी से 130 किमी दक्षिणपूर्व, जाफना से 170 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व और चेन्नई से 220 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित था. मैप में देखें अभी कहां तक पहुंचा है तूफान.

विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में इसके उत्तर दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर तमिलनाडु–पुदुचेरी तट के समानांतर चलने की संभावना है. उत्तर की ओर बढ़ते समय यह तूफान रविवार दोपहर और शाम तक तमिलनाडु–पुदुचेरी तट से क्रमशः लगभग 70 किमी और 30 किमी की न्यूनतम दूरी पर रहेगा.

यह भी पढ़ें : Cyclone Ditwah Tracker : तबाही मचाने के लिए आगे बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान दित्वा, वीडियो आया सामने

कहां होगी भारी बारिश

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, तटीय श्रीलंका और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात दित्वा के कारण कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक तमिलनाडु में तेज बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 2 दिसंबर तक बारिश जारी रहने की आशंका व्यक्त की गई है. 1 दिसंबर को तेलंगाना में भी भारी बारिश हो सकती है. 30 नवंबर को तटीय तमिलनाडु में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.