Cyclone Ditwah: 1,2,3, 4 दिसंबर को भयंकर बारिश की चेतावनी, गरज और बिजली के साथ बौछार की संभावना, अलर्ट जारी

Cyclone Ditwah: चक्रवाती तूफान दित्वा के कारण मौसम के तेवर तल्ख बने हुए हैं. 30 नवंबर को बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी में यह तूफान कमजोर होकर एक गहन डिप्रेशन में बदल गया. इसके असर से उत्तरी तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं, उत्तर भारत समेत कई और इलाकों में आगामी दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है. पंजाब-हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार और झारखंड समेत कई इलाकों में शीतलहर जारी रह सकती है.

By Pritish Sahay | December 1, 2025 7:31 PM

Rain Alert: दक्षिण भारत के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान दित्वा का असर दिखाई दे रहा है. भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) का अनुमान है कि अगले 4 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है.  मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 1 और 2 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश,रायलसीमा और यनम में भारी बारिश की संभावना है.  3 दिसंबर को केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है. 1 दिसंबर को उत्तरी तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक

1 से 4 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, केरल-माहे, तटीय आंध्र प्रदेश-यनम, रायलसीमा में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में जोरदार बारिश की भी संभावना है.
1 दिसंबर को तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

Weather Alert: तूफान दित्वा के कारण गहरे दबाव का क्षेत्र बना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों, उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर बना गहरा डिप्रेशन बीते 6 घंटों के दौरान 3 किमी प्रति घंटे की गति से धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ता नजर आया. फिलहाल यह चेन्नई से करीब 50 किमी पूर्व पुडुचेरी से 140 किमी उत्तर-पूर्व केंद्रित रहा. इसके उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के समानांतर धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और शाम तक गहरे दबाव की तीव्रता बनाए रखने की प्रबल संभावना है.

उत्तर भारत समेत कई राज्यों में शीतलहर

दक्षिण भारत में भारी बारिश का दौर जारी है तो वहीं उत्तर भारत समेत कई और हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान का अनुमान है कि 2 से 6 दिसंबर के दौरान पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाके, 2 और 3 दिसंबर को उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, 4 से 6 दिसंबर के दौरान उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान का पूर्वानुमान

  • आईएमडी के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.
  • अगले 48 घंटों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव और उसके बाद 3 दिनों के दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.
  • अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव और उसके बाद 4 दिनों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.

Also Read: Heavy Rain Warning: चक्रवात दित्वा से तमिलनाडु में तबाही, अगले 48 घंटे इन राज्यों में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD अलर्ट