Covid 19 in India : क्या फिर लागू होगा लॉकडाउन ? बिहार-झारखंड में टेंशन बढ़ा रहा है कोरोना, बंगाल ने लिया ये फैसला

Covid 19 in India,lockdown,unlock 2 : कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना के अब तक 7,42,417 केस सामने आ चुके हैं. इस खतरनाक वायरस ने 20,642 लोगों की जान ली है. अब तक 4,46,831 लोग ठीक हुए हैं और अब भी 2,64,944 केस ऐक्टिव हैं. देश में एक दिन में कोरोना के 22,752 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा 24 घंटे में 482 मरीजों की मौत हो गई. इधर , भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि 7 जुलाई तक कुल 1,04,73,771 सैंपल का टेस्ट किया गया जिसमें से 2,62,679 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 1:06 PM

Covid 19 in India : कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना के अब तक 7,42,417 केस सामने आ चुके हैं. इस खतरनाक वायरस ने 20,642 लोगों की जान ली है. अब तक 4,46,831 लोग ठीक हुए हैं और अब भी 2,64,944 केस ऐक्टिव हैं. देश में एक दिन में कोरोना के 22,752 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. इसके अलावा 24 घंटे में 482 मरीजों की मौत हो गई. इधर , भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि 7 जुलाई तक कुल 1,04,73,771 सैंपल का टेस्ट किया गया जिसमें से 2,62,679 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.

इन सबके बीच एक सवाल सबके मन में हैं कि क्या कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर लॉकडाउन लगाया जा स‍कता है क्या ? इधर, पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को लॉकडाउन के अतंर्गत आने वाले क्षेत्र के दायरे में विस्तार करने का निर्णय लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि को काबू करने के मद्देनजर नौ जुलाई से कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल में निरुद्ध क्षेत्र और इसके आसपास के बफर जोन को एकसाथ मिलाकर ”व्यापक आधार” वाला निरुद्ध क्षेत्र बनाया जाएगा, जहां गुरुवार शाम पांच बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा.

बात झारखंड की करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 179 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक मथुरा महतो शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3056 हो गयी है. राज्यभर में अब तक 2104 मरीज ठीक हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार दो और संक्रमितों की मौत हो गयी है. अब तक कोरोना से 22 संक्रमितों की मौत हो गयी है.

बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना में कोरोना ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मंगलवार को जिले में सबसे अधिक 265 कोरोना पॉजिटिव मिले. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 385 नये केस मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,525 हो गयी है. इनमें अब तक 9338 यानी 74.55% कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. भागलपुर में शहरी क्षेत्रों में नौ जुलाई की सुबह छह बजे से 13 जुलाई की सुबह छह बजे तक भागलपुर नगर निगम, सुलतानगंज नगर परिषद और कहलगांव व नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा.

Also Read: kanpur encounter: फरीदाबाद के होटल में छिपा था मोस्ट वांटेड विकास दुबे! रेड से पहले भागा, दो लोग हिरासत में

बात पश्‍चिम बंगाल की करें तो यहां महामारी का संक्रमण लगातार जारी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 850 नये मामले सामने आये हैं, जिसकी वजह से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,837 पर पहुंच गयी है, हालांकि इनमें से 555 लोग एक दिन में स्वस्थ भी हुए हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 15,790 हो गयी है. चिंता की बात यह भी है कि पिछले 24 घंटों में 25 लोगों की मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 804 पर पहुंच गयी है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई जो बढ़कर 7,243 हो गयी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version