Coronavirus:3 जनवरी से बच्चों के लिए शुरू होगा टीकाकरण, क्या है राज्यों की तैयारी, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

Coronavirus: 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. बच्चों के लिए कोविन ऐप के जरिए वॉक इन के साथ साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी कोरोना डोज दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 29, 2021 7:28 AM

Coronavirus: 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका दिया जाएगा. बच्चों के लिए कोविन ऐप के जरिए वॉक इन के साथ साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भी कोरोना डोज दी जाएगी. बता दें, 15 से 18 साल के बच्चे कोविन ऐप पर 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस और इसके नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए खुद पीएम मोदी ने बच्चों को भी कोरोना का टीका देने की बात कही थी.

देश में बच्चों को कोरोना का टीका देने को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि बच्चों के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र बनाया जाएगा. राज्यों में बच्चों के टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के साथ बैठक कर कई गाइडलाइंस भी तय किए हैं.
बता दें दुनिया के साथ साथ भारत में भी कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई राज्यों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में एहतियातन बच्चों के लिए भी वैक्सीन की शुरुआत की जा रही है. बात करें राज्यों में बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी की तो कई राज्यों ने टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है.

क्या है राज्यों की तैयारी: ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा तबाह राज्य महाराष्ट्र में बच्चों के टीकाकरण के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई नगर निगम 4 सौ टीकाकरण केंद्र बना रहा है. जहां 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा दिल्ली में टीका केंद्रों के अलावा सरकारी स्कूल, सरकार अस्पताल और निजी अस्पतालों में भी टीके की खुराक दी जाएंगी. तमिलनाडु में भी बच्चों को वैक्सीन देने की तैयारी चल रही है.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन: 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. कोविन के प्रमुख डॉ. आरएस शर्मा का कहना है कि बच्चे 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक बच्चों को सिर्फ को वैक्सीन ही दी जाएगी. कोविन ऐप पर बच्चों के रजिस्ट्रेशन की वहीं प्रक्रिया होगी जो बड़ों के लिए है. आधार समेत अन्य पहचान पत्रों के अलावा बच्चे अपने रजिस्‍ट्रेशन के लिए 10वीं के आईडी कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version