Coronavirus Updates: कोरोना ने फिर डराया! पिछले 24 घंटे में तीन हजार से ज्यादा मामले आये

Coronavirus Updates : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक करने वाले हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 3,016 नये मामले दर्ज किये गये हैं.

By Amitabh Kumar | March 30, 2023 10:41 AM

Coronavirus Updates : भारत में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 3,016 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटि रेट बढ़कर 2.73% हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में ‍पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,016 नये ममाले सामने आए, जो बीते छह महीने में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 13,509 हो गयी है.

कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी

इधर दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज आज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक करने वाले हैं. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन व जांच के नोडल अधिकारी व LNJP समेत कई अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक मौजूद रहेंगे.


13,509 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी 13,509 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,68,321 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Also Read: पटना में कोरोना के आठ व स्वाइन फ्लू का एक और मरीज मिला, बढ़ेगा जांच का दायरा, जानें अपडेट
कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 220.65 करोड़ खुराक

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गयी थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Next Article

Exit mobile version