Coronavirus Updates : कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, आज भी 1 हजार से ज्यादा नये केस आये

Coronavirus Updates: बीते 24 घंटों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 188 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत आंकी गई है. वहीं, संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,06,228 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

By Agency | April 14, 2022 11:14 AM

Coronavirus Updates : कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,007 नये मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,39,023 हो चुकी है. वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 11,058 पर पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो कोरोना आंकड़ा जारी किया गया है उसके अनुसार, महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत होने से संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,737 हो गई है. कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 188 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.25 प्रतिशत आंकी गई है. वहीं, संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,06,228 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, देशव्यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के तहत अब तक 186.22 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

Also Read: चीन में कोरोना का तांड़व, UN की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा- कोविड ने 7.7 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेला

यहां चर्चा कर दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर एक सप्ताह में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई है.

Next Article

Exit mobile version