Coronavirus Updates: कोरोना का कोहराम! पिछले 24 घंटे में 2,380 नये मामले, 56 और मौत

Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,009 नये मामले, जो 1 दिन पहले की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक हैं. वहीं यहां संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई. भारत में कोरोना संक्रमण के 2,380 नये मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई

By Agency | April 21, 2022 10:41 AM

Coronavirus Updates Today: भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,380 नये मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई. वहीं, कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 हो गई है. वहीं, देश में कोविड-19 के कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13,433 पर पहुंच गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 1,093 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है.

ये भी जानें

यहां चर्चा कर दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गये थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Also Read: School Closed News: बंद होंगे स्‍कूल ? दिल्ली में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, एक हजार से ज्‍यादा नये मामले आये
दिल्ली में कोरोना का कोहराम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,009 नये मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक हैं. वहीं यहां संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बीच अभिभावक परेशान हैं क्‍योंकि स्‍कूल खुले हैं और वहां संक्रमण बढ़ने का खतरा है. इस बीच, दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है और इसका उल्लंघन करने पर 500 रुपये के जुर्माने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version