Coronavirus Updates : कर्नाटक में कोरोना विस्फोट 33 स्टूडेंट्‌स पाॅजिटिव, राजस्थान में ओमिक्राॅन के 21 केस

Coronavirus : यह मामला कोलार जिले का है जहां के 33 स्टूडेंट्‌स कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर ने जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 6:15 PM

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ओमिक्राॅन के केस भी देश में 400 के पार चले गये हैं. आज कर्नाटक के एक मेडिकल काॅलेज में 33 स्टूडेंट्‌स कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. सभी 33 स्टूडेंट्‌स को आइसोलेट कर दिया गया है.

यह मामला कोलार जिले का है जहां के 33 स्टूडेंट्‌स कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इस संबंध में डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर ने जानकारी दी है.

  • कर्नाटक में 33 स्टूडेंट्‌स कोरोना पाॅजिटिव

  • राजस्थान में 21 व्यक्ति ओमिक्राॅन संक्रमित

  • देश में ओमिक्राॅन के मामले 400 के पार

वहीं देश में ओमिक्राॅन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं, आज राजस्थान में ओमिक्राॅन के 21 मामले सामने आये हैं. इन 21 मामलों के सामने आने के बाद राजस्थान में कुल 43 मामले सामने आ गये हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी है.

राज्य चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में ओमिक्राॅन के 21 नये मामलों की पुष्टि पुणे स्थित एनआईवी प्रयोगशाला ने की है. इनमें जयपुर के 11, अजमेर के 6, उदयपुर के 3 तथा महाराष्ट्र का एक व्यक्ति शामिल है.

Also Read: ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहली बार पता लगाने वाली डॉक्टर बोलीं- वैक्सीन नहीं लेने वाले 100 फीसदी जोखिम पर

प्रवक्ता के अनुसार, इन मरीजों में से पांच व्यक्ति विदेश यात्रा से लौटे हैं, तीन व्यक्ति विदेश यात्रा करने वालों के संपर्क में आये थे तथा तीन व्यक्ति पूर्व में ओमिक्राॅन संक्रमित पाए गए व्यक्ति के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं. इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है.

ओमिक्राॅन के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पाबंदी बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था जिसके बाद कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू और समारोहों के आयोजनों पर पाबंदियां लगायी हैं. वहीं कई राज्यों ने वैक्सीन नहीं लेने वालों पर कई तरह की पाबंदी लगायी है, जिसमें सैलरी नहीं देने और सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश पर रोक शामिल है.

Next Article

Exit mobile version