Coronavirus Pandemic: देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 96 लाख के पार, 4 लाख से अधिक हुए एक्टिव केस

Coronavirus Cases in India नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में बढ़े मामलों को मिलाकर भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के आंकड़े 96 लाख के पार चले गये हैं. वहीं इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 लाख 39 हजार के पार चली गयी है. जबकि 90 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और करीब 4 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 11:28 AM

नयी दिल्ली : देश में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में बढ़े मामलों को मिलाकर भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के आंकड़े 96 लाख के पार चले गये हैं. वहीं इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 लाख 39 हजार के पार चली गयी है. जबकि 90 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और करीब 4 लाख लोगों का इलाज चल रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 36,652 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 96,08,211 हो गयी है. मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 90,58,822 लोग कोरोनावायरस संक्रमण से उबर गये, जिससे ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 94.28 फीसदी हो गई है.

मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे अद्यतन डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस 512 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,39,700 हो गई है. कोविड-19 के कारण मरने वालों की दर 1.45 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 4,09,689 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.26 फीसदी है.

Also Read: Corona Vaccine : भारत के हर कोने में कैसे पहुंचाया जाएगा कोरोना वैक्सीन, VIDEO में देखें एयरपोर्ट पर की जा रही खास तैयारियां
ऐसे बढ़े मामले

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गये थे.

वैक्सीन पर सबकी नजर

कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने बैठक में संकेत दिये कि कुछ ही हफ्ते में कोरोना वैक्सीन देश में उपलब्ध होगी. उन्होंने वैक्सीन के विकास में लगे भारतीय वैज्ञानिकों की सराहना की और कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों की प्रतिभा पर पूरा भरोसा है. उन्होंने वैक्सीन वितरण पर सरकार की तैयारियों का भी जिक्र किया.

Posted by: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version