फिर तेजी से पैर पसारने लगा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में 24,882 नए मामले, 140 की मौत

Coronavirus : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,73,260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और करीब 2,82,18,457 लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया गया है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 96.86 फीसदी हो गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2021 10:10 AM

Coronavirus : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,33,728 हो गई. इससे पहले, 24 दिसम्बर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से 140 अन्य लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,446 हो गई. देश में उपचाराधीन मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अभी 2,02,022 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,73,260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और करीब 2,82,18,457 लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया गया है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 96.86 फीसदी हो गई है.

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,49,98,638 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,40,345 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई थी. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 117 अन्य लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 57, पंजाब के 18 और केरल के 13 लोग थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना के नए मामले बढ़ने की वजह से सप्ताहांत पर पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है. औरंगाबाद में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 57,755 तक पहुंच गई है. इसमें से सक्रिय लोगों की संख्या 5,569 है.

वहीं, तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान 216 नए केस दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार तक यहां पर 168 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,97,363 तक पहुंच गई है, जबकि अब तक करीब 1,652 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अभी कुल 1,918 सक्रिय केस हैं.

Also Read: आईसीएमआर के सीरम-जांच सर्वेक्षण में खुलासा : कोलकाता के 14 प्रतिशत लोगों में कोविड-19 एंटीबॉडी मौजूद

Posted by : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version