Omicron Variant: भारत से अभी खत्म नहीं हुआ ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात

Omicron Variant India News दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज हो रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे पर लोगों को चेताया और कहा कि खतरा अभी टला नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 9:27 PM

Omicron Variant News चीन समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज हो रहा है. इसे लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे पर लोगों को चेताया और कहा कि खतरा अभी टला नहीं है.

भारत से दूर नहीं हुआ ओमिक्रोन का खतरा

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) का खतरा भारत से दूर नहीं हुआ है, लेकिन जब जीवन बचाने की बात आती है तो भारत कोविड के मैनेजमेंट में पूरी दुनिया की तुलना में 23 गुना बेहतर करने में सफल रहा है और देश में वैक्सीनेशन के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. लव अग्रवाल ने कहा कि हमने दुनिया भर के 99 देशों को टीके उपलब्ध कराए हैं. भारत ने 145 दिनों में कोविड टीके की 25 करोड़ खुराक लगाई हैं. अभी मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने टीकाकरण की 181 करोड़ खुराकें पूरी कर ली हैं.

भारत से दूर नहीं हुआ ओमिक्रोन का खतरा

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने कहा कि ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) का खतरा भारत से दूर नहीं हुआ है, लेकिन जब जीवन बचाने की बात आती है तो भारत कोविड के मैनेजमेंट में पूरी दुनिया की तुलना में 23 गुना बेहतर करने में सफल रहा है और देश में वैक्सीनेशन के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. लव अग्रवाल ने कहा कि हमने दुनिया भर के 99 देशों को टीके उपलब्ध कराए हैं. भारत ने 145 दिनों में कोविड टीके की 25 करोड़ खुराक लगाई हैं. अभी मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने टीकाकरण की 181 करोड़ खुराकें पूरी कर ली हैं.

कोविड-19 की डोज के बाद जारी किया गया क्यूआर कोडित डिजिटल प्रमाणपत्र

संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और इसकी रफ्तार लगातार बढ़ाई जा रही है. जिससे शीघ्रता से अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके. लव अग्रवाल ने कहा कि हमने प्रत्येक नागरिक को कोविड-19 की प्रत्येक खुराक के बाद क्यूआर कोडित डिजिटल प्रमाणपत्र दिया. हमने प्रौद्योगिकी का लाभ नहीं उठाया है, हमने इस देश में मानव संसाधन का लाभ उठाया है, जो प्रतिबद्धता के साथ काम करता है.

देश में कम हुई कोरोना संक्रमण की दर

लव अग्रवाल ने कहा कि देश में बीते कई महीनों से कोरोना संक्रमण की दर काफी कम हो गई है. लेकिन, अभी भी खतरा टला नहीं है. बता दें कि चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहे मरीजों को देखते हएु कई जगह सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं. डब्ल्यूएचओ ने भी इसे लेकर चेतावनी जारी की है. भारत में अभी तक स्थिति नियंत्रण में है और सरकार इसे लेकर पूरी तरह सतर्क है. राहत वाली बात यह है कि कोरोना से हो रही मौतों की दर में गिरावट आई है.

Also Read: Covid-19 Vaccine: भारत में कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच सभी व्यस्कों को बूस्टर डोज देगी सरकार!

Next Article

Exit mobile version