Coronavirus: दो मास्क लगाने से नहीं होगा कोरोना के नये स्ट्रेन का संक्रमण! पढ़ें CDC की यह गाइडलाइंस…

सरकार भी टीकाकरण के दौरान आम लोगों से लगातार यह अपील कर रही है कि जब तक सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन नहीं लग जाता, तब तक कोई ढिलाई न करें. लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से बचाव के लिए नयी गाइडलाइंस जारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2021 4:32 PM
  • कोरोनावायरस के नये स्ट्रेन से बचने के लिए लगाना होगा दो मास्क

  • सीडीसी ने मास्क को लेकर जारी की नयी गाइडलाइंस

  • डब्ल्यूएचओ ने भी ढिलाई नहीं बरतने की दी है सलाह

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के नये स्ट्रेन से जहां दुनिया भर के देश डरे हुए हैं. कई देशों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है. भारत में भी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही नये स्ट्रेन से बचाव के लिए एक अच्छी खबर आई है. एक शोध में खुलासा हुआ है कि चेहरे पर दो मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचाव हो सकता है.

सरकार भी टीकाकरण के दौरान आम लोगों से लगातार यह अपील कर रही है कि जब तक सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन नहीं लग जाता, तब तक कोई ढिलाई न करें. लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन से बचाव के लिए नयी गाइडलाइंस जारी की है.

सीडीसी की नयी गाइडलाइंस में कहा गया है कि दो मास्क पहनने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम रहता है और यह पूरी तरह से कारगर है. सीडीसी ने दो मास्क में एक सर्जिकल और दूसरा कपड़े की मास्क पहनने की सलाह दी है. सीडीसी ने कहा है कि ऐसा करने से कोरोना के संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है. केवल सर्जिकल मास्क या कपड़े का मास्क पहनने से संक्रमण का खतरा बरकरार रहता है.

Also Read: कोरोना वायरस फेफड़ों की कोशिकाओं को कैसे कुछ ही घंटे क्षति पहुंचाता है, वैज्ञानिकों ने पता लगाया

सीडीसी की गाइडलाइंस में कहा गया है कि पहला मास्क फिजिकल बैरियर की तरह काम करता है. जबकि दूसरा मास्क फिल्टरेशन का काम करता है. जहां एक मास्क से केवल 50 फीसदी ही सुरक्षा का दावा किया जाता है. जबकि दो मास्क लगाने से 90 फीसदी तक संक्रमण का खतरा कम हो जाता है. विशेषज्ञों ने पहले भी कहा है कि साफ-सफाई रखने ओर मास्क लगाने से सुरक्षित रहा जा सकता है.

प्रतिबंधों पर ढील देने से फिर बढ़ सकता है संक्रमण : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधानोम गेब्रेयसस ने भी कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में दुनियाभर में आई कमी प्रोत्साहित करने वाली है, लेकिन कोविड-19 को फैलने से रोकने में मददगार रहे प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि संक्रमितों एवं मृतकों की संख्या में यह कमी जन स्वास्थ्य संबंधी कदमों को सख्ती से लागू किए जाने के कारण आई है. हम सभी संख्या में आई कमी से उत्साहित हैं, लेकिन मौजूदा स्थिति से संतुष्ट हो जाना वायरस जितना ही खतरनाक होगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version