Coronavirus India Updates : टूटा सब रिकार्ड, देश में कोविड-19 के एक दिन में 55 हजार से अधिक नये केस, जानें किस राज्य में कितने हैं संक्रमित

Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार को 16 लाख के पार पहुंच गई. इससे महज दो दिन पहले देश में संक्रमण के 15 लाख मामले थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,57,805 हो गई है. सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 16,38,870 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 779 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 35,747 हो गई है.

By Agency | July 31, 2020 1:46 PM

Coronavirus India Updates : देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार को 16 लाख के पार पहुंच गई. इससे महज दो दिन पहले देश में संक्रमण के 15 लाख मामले थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,57,805 हो गई है. सुबह आठ बजे तक के डेटा के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 16,38,870 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 779 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 35,747 हो गई है.

यह लगातार दूसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में अब भी 5,45,318 लोग संक्रमण की चपेट में हैं. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.54 प्रतिशत हो गई जबकि इस बीमारी से मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है.

आईसीएमआर के मुताबिक 30 जुलाई तक कुल 1,88,32,970 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 6,42,588 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई. शुक्रवार को हुई 779 लोगों की मौत में से 266 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद तमिलनाडु में 97, कर्नाटक में 83, आंध्र प्रदेश में 68 और उत्तर प्रदेश में 57 लोगों की मौत हुई. वहीं पश्चिम बंगाल में 46, दिल्ली में 29, गुजरात में 22, जम्मू-कश्मीर में 17, मध्य प्रदेश में 14 और राजस्थान तथा तेलंगाना में 13-13 लोगों की मौत हुई है. ओडिशा में 10, पंजाब में नौ, झारखंड में पांच, बिहार, हरियाणा, मणिपुर और उत्तराखंड में चार-चार, गोवा और छत्तीसगढ़ में तीन-तीन, असम, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा केरल में दो-दो जबकि लद्दाख और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है मणिपुर में पहली बार कोविड-19 से मौत के मामले सामने आए हैं.

संक्रमण से अब तक हुई 35,747 मौत में, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 14,728 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में 3,936 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में 3,838, गुजरात में 2,418, कर्नाटक में 2,230, उत्तर प्रदेश में 1,587, पश्चिम बंगाल में 1,536, आंध्र प्रदेश में 1,281 और मध्य प्रदेश में 857 लोगों ने दम तोड़ा है. राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 663 लोगों की, तेलंगाना में 505, हरियाणा में 417, पंजाब में 370, जम्मू-कश्मीर में 365, बिहार में 282, ओडिशा में 169, झारखंड में 103, असम में 94, उत्तराखंड में 76 और केरल में 70 लोगों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में 51, पुडुचेरी में 48, गोवा में 42, त्रिपुरा में 21, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 14-14, लद्दाख में सात, मेघालय और नगालैंड में पांच-पांच, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और मणिपुर में चार-चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन-तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है. मंत्रालय ने कहा है कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ पुनर्मिलान किया जा रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version