Corona News Updates: बेकाबू हुआ कोरोना! देश में आज भी 3 लाख से ज्यादा मामले, 525 मौत, चिंता बढ़ी

Coronavirus News Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.3 लाख नए केस सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है कि देश में 3 लाख से ज्यादा केस देखने को मिले हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 525 लोगों की मौत हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 10:53 AM

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले आए हैं जबकि इसी दौरान 2,59,168 लोगों की रिकवरी हुई. वहीं इस दौरान 525 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल सक्रिय मामले 21,87,205 हैं जबकि अभी तक कोरोना संक्रमण से कुल रिकवरी 3,65,60,650 लोगों की हुई है. देश में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से 4,89,409 लोगों की मौत हुई है. देश में रविवार को कल से 4,171 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,37,704 मामले आए थे.


और 525 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.3 लाख नए केस सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है कि देश में 3 लाख से ज्यादा केस देखने को मिले हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 525 लोगों की मौत हुई.

कल कोरोना वायरस के लिए 18,75,533 सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,75,533 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. कल तक कुल 71,55,20,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इधर केरल के कोट्टायम में रविवार लॉकडाउन जारी है, इस दौरान पुलिस वाहनों की जांच कर रही है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं की अनुमति है.

Also Read: Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार में कहां दी छूट, ये है नया निर्देश
ठाणे में संक्रमण के 2,743 नए मामले पाए गए, 12 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना संक्रमण के 2,743 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,90,601 हो गई है तथा 12 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,708 हो गई हैं. एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण और मौत के नए मामले शनिवार को सामने आए. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,59,848 हो गए, जबकि मृतक संख्या 3,358 है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version