Coronavirus in India : 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा कोरोना के नये मामले, डरा रही है Corona की रफ्तार, इन राज्यों में बढ़ रहा है संक्रमण

Coronavirus in India : महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस के 13,659 केस सामने आए हैं वहीं मुंबई में 1,539 केस सामने आए हैं. बता दें पिछले पांच महीनों में ये मुंबई के अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2021 9:50 AM

Coronavirus in India : भारत मे कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आने से सरकार के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. महाराष्ट्र और पंजाब के अलावा कई अन्य राज्यों में भी कोरोना मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने की दर अचानक बढ़ गई है. पिछले 24 धंटे में देश भर में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं, वहीं 126 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 6 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोराना के 22,854 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,85,561 हुई. 126 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,189 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,89,226 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,38,146 है.

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस के 13,659 केस सामने आए हैं वहीं मुंबई में 1,539 केस सामने आए हैं. बता दें पिछले पांच महीनों में ये मुंबई के अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं. मुंबई में 8 मार्च को 1361 मामले दर्ज किए गए थे जो कि 28 अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक थे. व महाराष्ट्र में आखिरी बार 16 अक्टूबर को 11000 से अधिक केस सामने आए थे.

Also Read: Breaking News: कोरोना का एक और नया रूप, कर्नाटक में मिला साउथ अफ्रीका वैरिएंट का पहला केस

गुजरात में पिछले दो दिन से 500 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. जबकि फरवरी के अंतिम सप्ताह में राज्य में प्रतिदिन मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की औसत संख्या 450 के करीब थी. वहीं बात अगर पंजाब की करे तो पंजाब में पिछले 24 घंटे में 1100 से ज्यादा मामले मिले हैं वहीं पिछले सप्ताह मरीजों के मिलेने की संख्या यहां 600 के आस-पास थी. भारत में साउथ अफ्रीका कोविड वैरिएंट का पहला केस सामने आया है. कर्नाटक में ये केस देखने को मिला है. बुधवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी.

देश में रोजाना मिल रहे नए संक्रमितों के 84.71 फीसदी मामले केवल छह राज्यों में मिले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी देखी गई है और देश में 1,84,598 लोगों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.65 फीसदी है. संक्रमित हुए लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.95 फीसदी हो गई है. वहीं देश में अब 2.4 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगायी जा चुकी.

Next Article

Exit mobile version