Coronavirus in India: 71 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में आये 66,732 नये मामले

Coronavirus in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 66,732 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 लाख के पार हो गयी है. अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71,20,539 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 816 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ कोरोना से होने वाले मौत का आंकड़ा 1,09,150 हो गया है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 8,61,853 है. जबकि 61,49,536 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 12, 2020 9:48 AM

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 66,732 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 लाख के पार हो गयी है. अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 71,20,539 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 816 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ कोरोना से होने वाले मौत का आंकड़ा 1,09,150 हो गया है. देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 8,61,853 है. जबकि 61,49,536 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं.

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सबके सहयोग से ही कोरोना वायरस से जंग जीती जा सकती है. इसलिए अगर सभी लोगों ने लॉकडाउन के नियमों के पालन नहीं किया तो फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया जायेगा. साथ ही राज्य सरकार ने रेलवे से कहा है कि वो सब अर्बन ट्रेनों की संख्या को बढ़ाये ताकि अधिक से अधिक संख्या में यात्री रेल सुविधा का लाभ ले सकें.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सतर्क किया है इस त्योहारी सीजन में लापरवाही भारी पड़ सकती है. संक्रमण बढ़ सकता है. इस दौरान उन्होंने कोरोना की वैक्सीन पर भी बात रखी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, अबतक कोरोना की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है, रिजल्ट आना बाकि है. सरकार ने अबतक फैसला नहीं लिया है कि इसका इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जा सके.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, SARS Cov 2 को ठंड के मौसम में बढ़ने के लिए जाना जाता है. सर्दी के मौसम में कई लोग एक साथ मिलते हैं. भारतीय संदर्भ में यह मानना गलत नहीं कि संक्रमण की संख्या इस मौसम में और बढ़ सकती है. डॉ. हर्षवर्धन ने ब्रिटेन का उदाहरण दिया. कहा, यहां ठंड के मौसम में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई थी.

इधर झारखण्ड मे पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 574 नये मामले सामने आये. जिसमें रांची से 286, बोकारो से 47, चतरा से 7, देवघर से 6, धनबाद से 42, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 45, गढ़वा से 8, गिरिडीह से 12, गोड्डा से 9, गुमला से 15, हजारीबाग से 11, जामताड़ा से 5, खूंटी से 23, कोडरमा से 19, लातेहार से 11, लोहरदगा से 1, पलामू से 1, रामगढ़ से 6, साहेबगंज से 9, सराईकेला से 5, सिमडेगा से 2, पश्चिमी सिंहभूम से 3 मामले आये. राज्य में कोरोना से तीन नयी मौत हुई इसके साथ ही झारखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या 787 हो गयी है. कुल संक्रमितों की संख्या 92525 हो गयी है. एक्टिव केसों की संख्या 8167 हो गयी है. अब तक कोरोना संक्रमण से 83571 लोग ठीक हो चुके हैं.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version