Coronavirus Outbreak : ’15 लाख नये केस, 25000 की मौत’- अगस्त में हुआ देश में कोरोना विस्फोट

coronavirus outbreak in india, august, bihar and jharkhand, corona latest news : देश में कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से तकरीबन 32 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में देश में 1000 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ दिया है, जिसके साथ ही यह आंकड़ा 60000 के पार पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2020 10:18 AM

Coronavirus in india : देश में कोरोना मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से तकरीबन 32 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में देश में 1000 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ दिया है, जिसके साथ ही यह आंकड़ा 60000 के पार पहुंच गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश में अगस्त महीने में कोरोना मरीजों की संख्या सबसे अधिक बढ़ी. अब तक 15 लाख कोरोना के केस इस महीने आ चुके हैं. माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 17 लाख के पार पहुंच जाए. हालांकि डेथ रेट अभी भी कम होता जा रहा है.

डेथ रेट 1.84% के पास- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में डेथ रेट लगतार घटता जा रहा है. वर्तमान में डेथ रेट 1.84% के पास है, जबकि इससे पहले महीने में डेथ रेट 1.94% के करीब था. मंत्रालय ने बताया कि डेथ रेट के लगातार कम होने से स्थिति पर नियंत्रण है.

झारखंड में अब तक 347 मौत– झारखंड में मंगलवार को 1056 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें रांची में सबसे अधिक 314 पॉजिटिव मिले. वहीं चतरा में एक भी संक्रमित नहीं मिला. मंगलवार को 12 मरीजों की मौत भी हो गयी है. जमशेदपुर में आठ, बोकारो, कोडरमा, रांची व प सिंहभूम के एक-एक मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक 347 मरीजों की मौत हो गयी.

Also Read: Coronavirus Outbreak in Jharkhand : कृषि मंत्री बादल कोरोना संक्रमित, झारखंड में 872 नये पॉजिटिव

बिहार में 1444 कोरोना केस– बिहार में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को राज्य में 75 हजार 385 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें 1444 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. यानी पॉजिटिव मिलने की दर 1.91% रही, जबकि राष्ट्रीय औसत अभी साढ़े छह प्रतिशत से अधिक है. सबसे अधिक पटना जिले में 278 नये केस मिले. दो दिनों से पटना के अलावा अन्य किसी जिले में 100 से अधिक नये केस नहीं मिले हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version