Corona Vaccine : भारत के हर कोने में कैसे पहुंचाया जाएगा कोरोना वैक्सीन, VIDEO में देखें एयरपोर्ट पर की जा रही खास तैयारियां

Corona Vaccine in India, Corona Vaccine : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हुए सर्वदलीय बैठक में कहा था कि भारत को अगले ही कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है. इसके बाद देश में कोरोना वैक्सीन के लिए काफी बेसब्री बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 11:16 AM

Corona Vaccine in India, Corona Vaccine : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हुए सर्वदलीय बैठक में कहा था कि भारत को अगले ही कुछ हफ्तों में वैक्सीन मिल सकती है, देश के वैज्ञानिक बड़ी सफलता के करीब हैं. इसके बाद देश में कोरोना वैक्सीन के लिए काफी बेसब्री बढ़ गयी है. पीएम के इस बयान के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि भारत में 2021 के शुरूआती महीनों में वैक्सीन आ जाएगी. दुनिया का दूसरे सबसे बड़ी आबादी में को वैक्सीन पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है जिसके लिए सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है.

कोरोना वैक्सीन को देश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए जीएमआर हैदराबाद और दिल्ली एयरपोर्ट के एयर कार्गो में बनाया गया है. ये एयर कार्गो देश में रेफ्रिजरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है. बता दें कि भारत बायोटेक, कैडिला और सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन बना रही है, हालाकिं, अब तक सरकार ने अप्रूवल नहीं दिया है.

मालूम हो कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि ‘वैक्सीन पहले चरण में हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को दी जाएगी. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे पहले बताया था कि उसने कभी नहीं कहा है कि पूरी जनसंख्या को टीका लगाया जाएगा सिर्फ उतनी ही आबादी का टीकाकरण किया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण की कड़ी टूट जाए. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि उसने कभी नहीं कहा है कि पूरी जनसंख्या को टीका लगाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version