Vaccine लगने के बाद कैसा महसूस हुआ, AIIMS डॉयरेक्टर से लेकर सफाईकर्मी तक कोरोना वॉरियर्स ने बताया अपना अनुभव

Corona Vaccination Campaign : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना टीकाकरण के इस महाअभियान का शुभारंभ किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डां हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) की की मौजूदगी में एम्स में एक सफाई कर्मचारी को कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 1:55 PM

Corona Vaccination Campaign : कोराना महामारी के शुरू होने के बाद पूरे देश को जिस पल का इंतजार था आज उसकी शुरुआत हो गयी. भारत में आज दुनिया के सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण के अभियान की शुरूआत हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना टीकाकरण के इस महाअभियान का शुभारंभ किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डां हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) की की मौजूदगी में एम्स में एक सफाई कर्मचारी को कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया.


कोरोना वैक्सीन लगने के बाद बताया अपना अनुभव

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Dr Randeep Guleria) को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया. टीका लगने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि टीका सुरक्षित है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि हमें बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण करना है और इसलिए हम बहुत अधिक अस्थिर नहीं हो सकते हैं. एम्स निदेशक ने कहा कि हमने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है और हमें पूरा विश्वास है कि यह एक सुगम कार्यक्रम होगा और हम बहुत बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कर सकेंगे.

Also Read: कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरुआत करते भावुक हुए PM, कहा-कई साथी अस्पताल से ही नहीं लौटे
सफाई कर्मचारी को लगा पहला कोरोना टीका

वहीं देश में पहला कोरोना टीका लगवाने वाले एम्स के सफाई कर्मचारी मनीष कुमार मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, मेरे मन में जो डर था वो निकल गया,लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन सबको लगवानी चाहिए. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन COVID19 के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी. भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई पहले ही जीत के रास्ते पर है और वैक्सीन को संजीवनी की तरह याद रखा जाएगा. ये वैक्सीनेशन एक बहुत बड़ी एक्सरसाइज है और ये कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है.

Next Article

Exit mobile version