कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, गृह मंत्रालय का भीड़ प्रबंधन को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश

COVID19 Third Wave Fear कोरोना की दूसरी लहर के कम हो रहे प्रभाव के बीच अब तीसरी लहर के आने की चर्चा जोर पकड़ रही है. इसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी करने की बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2021 3:53 PM

COVID19 Third Wave Fear कोरोना की दूसरी लहर के कम हो रहे प्रभाव के बीच अब तीसरी लहर के आने की चर्चा जोर पकड़ रही है. इसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Union Home Secretary Ajay Bhalla) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त दिशा निर्देश जारी करने की बात कही है.

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बाजारों, मॉल, साप्ताहिक बाजार, रेस्टोरेंट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों व पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में एकत्रित हो रही भीड़ के मद्देनजर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रशासन व मुख्य सचिवों को सचेत किया है. अजय भल्ला ने कहा है कि इसपर नियंत्रण करने के लिए जिला व स्थानीय अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को एक बार फिर से फैलने से रोका जा सके. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे अपने पत्र में केंद्रीय गृह सचिव ने आगे कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामलों के दर्ज हो रही गिरावट के बाद पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया है. हालांकि, इन प्रतिबंधों को सावधानीपूर्वक हटाया जाना चाहिए.

अजय भल्ला ने कहा कि बीते दिनों देश के कई हिस्सों से सार्वजनिक परिवहन और पहाड़ी इलाकों में कोरोना के दिशा निर्देशों के उल्लंघन को लेकर अनेकों मामले सामने आए है. इसमें बाजारों में भारी संख्या में एकत्रित हो रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते दिखे. जिसके कारण कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़े हैं और यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है और लोगों को यह समझना होना कि जब तक सभी को कोविड वैक्सीन नहीं लग जाता है, तब तक हमें सतर्क रहना चाहिए.

केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि कोरोना को लेकर टेस्टिंग तेज गति से आगे भी जारी रखना है. उन्होंने कहा कि कोविड19 पर काबू पाने के लिए हमें पांच गुना रणनीति टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेशन और पालन पर काम करना होगा. अजय भल्ला ने आग्रह करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोरोना को लेकर सख्त दिशा निर्देशों का पालन करवाने का आदेश जारी करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही देश के लोगों को फिर से परेशानी में डाल सकता है.

Also Read: मॉनसून सत्र के दौरान संसद के बाहर धरने पर बैठेंगे राकेश टिकैत, कहा- जारी रहेगा किसान आंदोलन

Next Article

Exit mobile version