Corona News Updates: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 62,194 नए केस, सक्रिय मामलों में बड़े राज्यों में मध्य प्रदेश सबसे पीछे : शिवराज सिंह

Corona Live Latest News : कोरोना की दूसरी लहर में भारत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बुधवार को एक दिन में 4.12 लाख से अधिक नए केस और करीब चार हजार मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हुई. इस दौरान 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 6, 2021 10:26 PM

मुख्य बातें

Corona Live Latest News : कोरोना की दूसरी लहर में भारत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बुधवार को एक दिन में 4.12 लाख से अधिक नए केस और करीब चार हजार मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हुई. इस दौरान 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है.

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 62,194 नए केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62,194 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस अवधि में 63,842 डिस्चार्ज और 853 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, कुल मामले 49,42,736, कुल रिकवरी 42,27,940, कुल मृत्यु 73,515 और सक्रिय मामले 6,39,075 दर्ज हुई है.

पिछले 24 घंटों में गुजरात में 12,545 नए मामले

पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 12,545 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस दौरान 13,021 डिस्चार्ज और 123 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, प्रदेश में सक्रिय मामले 1,47,525, कुल मामले 6,45,972, कु मृत्यु 8,035 और कुल डिस्चार्ज 4,90,412 दर्ज हुए है.

केरल में पिछले 24 घंटे में 42,464 नए मामले

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,464 नए मामले सामने आए है. वहीं, इस दौरान 27,152 रिकवरी और 63 मौतें दर्ज की गई है. जबकि, सक्रिय मामले 3,90,906, मृत्यु 5,628 और कुल रिकवरी 13,89,515 दर्ज हुई है.

सक्रिय मामलों में बड़े राज्यों में मध्य प्रदेश सबसे पीछे : शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'किल कोरोना-2 अभियान' के संबोधन में कहा कि प्रदेश में जनता कर्फ्यू लगाया गया. सभी के सहयोग से अब हम सक्रिय मामलों में बड़े राज्यों में सबसे पीछे हैं. हमारा पॉजिटिविटी रेट लगातार गिरता जा रहा है. यह 25% से घटकर 18.5% तक पहुंच गया है.

प्रधानमंत्री ने आज देश में कोरोना की स्थिति की व्यापक समीक्षा की

प्रधानमंत्री ने आज देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की व्यापक समीक्षा की. पीएम मोदी को उन बारह राज्यों में जहां 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं, विस्तृत जानकारी दी गई. जिन जिलों में बिमारी के चलते अधिक मृत्यु दर्ज की जा रही हैं, उससे भी उन्हें अवगत कराया गया.

यूपी में सक्रिय मामलों में 50 हजार से ज्यादा की कमी

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों में 50 हजार से ज्यादा की कमी आई है. 30 अप्रैल को 3,10,783 सक्रिय मामले थे, जो अब 2,59,844 रह गए हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजीत सिंह का कोरोना से निधन, गुड़गांव में करा रहे थे इलाज

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे और राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजीत सिंह (86) का कोरोना से निधन हो गया है. वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज करा रहे थे. अभी हाल ही में उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

दूसरी लहर में कोरोना ने भारत में तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,12,262 नए मामले, 3,980 लोगों ने गंवाई जान

कोरोना की दूसरी लहर में भारत ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बुधवार को एक दिन में 4.12 लाख से अधिक नए केस और करीब चार हजार मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हुई. इस दौरान 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बुधवार की शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 57,640 नए पॉजिटिव मामले पाए गए. इनमें से 57,006 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि इस दौरान और 920 मौतें दर्ज की गई.

कर्नाटक

कर्नाटक में बुधवार की शाम तक पिछले 24 घंटों में 50,112 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 26,841 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जबकि 346 मौत हो गई.

केरल

केरल में बुधवार की शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 41,953 नए मामले दर्ज किए गए और 58 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. राज्य में सक्रिय मामले 3,75,658 हैं. अब तक कुल 13,62,363 मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि कुल 5,565 मौतें दर्ज़ की गई हैं.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में बुधवार की शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान 23,310 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 20,062 डिस्चार्ज किए गए. हालांकि, इस दौरान 167 लोगों की मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version