Lok Sabha Election: इस बार चुनाव लड़ने वाले 121 उम्मीदवारों ने नहीं की है कोई पढ़ाई

Lok Sabha Election: एडीआर ने मौजूदा लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण किया है. इससे पता चलता है कि 121 उम्मीदवार अशिक्षित हैं और उन्होंने स्कूली शिक्षा भी हासिल नहीं की है.

By Vinay Tiwari | May 23, 2024 7:43 PM

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के पांच चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. छठे चरण का चुनाव 25 मई को और आखिरी सातवें चरण का चुनाव एक जून को होगा. मतगणना चार जून को होगी. लोकसभा चुनाव में करोड़पति और आपराधिक छवि के प्रत्याशियों की काफी चर्चा हुई. लेकिन उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता पर अधिक बहस नहीं हुई. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामे के अनुसार चुनाव लड़ रहे 121 उम्मीदवार अशिक्षित हैं, जबकि 359 उम्मीदवारों ने पांचवीं तक, 647 ने आठवीं तक, 1303 उम्मीदवारों ने 12वीं तक और 1502 ने ग्रेजुएट स्तर तक पढ़ाई की है. वहीं 198 उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है. 

चरणवार उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता

एडीआर ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले 8360 उम्मीदवारों में से 8337 उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता का विश्लेषण किया है. पहले चरण में 639 उम्मीदवारों ने 5-12वीं तक शैक्षणिक योग्यता दर्शायी है, जबकि 836 उम्मीदवार ग्रेजुएट, 26 अशिक्षित, 36 पढ़ना-लिखना आने की बात कही है. वहीं चार ने शैक्षणिक योग्यता का जिक्र नहीं किया है. दूसरे चरण में 533 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 5-12वीं के बीच, 574 ने ग्रेजुएट, 8 अशिक्षित, 37 सिर्फ पढ़ना-लिखना आने की बात कही है, जबकि तीन ने शैक्षणिक योग्यता का कोई विवरण नहीं दिया है.तीसरे चरण में 5-12वीं तक शिक्षित उम्मीदवारों की संख्या 639 है, जबकि 591 ग्रेजुएट, 19 अशिक्षित और 56 को पढ़ना-लिखना आता है. चौथे चरण में 644 उम्मीदवार 5-12 वीं तक पढ़े हुए है, जबकि 944 ग्रेजुएट है. 26 अशिक्षित हैं. पांचवें चरण में 293 उम्मीदवार 5-12वीं तक पढ़े है, जबकि 349 ग्रेजुएट और 5 अशिक्षित हैं. छठे चरण में 322 उम्मीदवार 5-12वीं तक पढ़े है, जबकि 487 ग्रेजुएट, 22 के पास डिप्लोमा डिग्री और 13 अशिक्षित हैं. वहीं सातवें चरण में 402 उम्मीदवार 5-12वीं तक, 430 के पास ग्रेजुएट, 20 के पास डिप्लोमा और 13 अशिक्षित उम्मीदवार हैं. 

Next Article

Exit mobile version