Lok Sabha Election: पांचवें चरण में 62.2 फीसदी हुआ मतदान

Lok Sabha Election: पांचवें चरण में बिहार की पांच और झारखंड की तीन संसदीय सीटों पर चुनाव हुआ. इस चरण में भी पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया.

By Vinay Tiwari | May 23, 2024 5:28 PM

Lok Sabha Election: चुनाव आयोग हर चरण में मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े जारी करता है. इन आंकड़ों में देरी को लेकर विपक्ष सवाल उठा चुका है और इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने हलफनामा दाखिल कर फाइनल आंकड़े में देरी को लेकर विस्तार से जवाब दिया है. इस बीच 20 मई को हुए पांचवें चरण के चुनाव में 62.2 फीसदी मतदान होने की जानकारी आयोग ने दी है. पांचवें चरण में 49 सीटों पर हुए चुनाव में पुरुष मतदाताओं ने 61.48 फीसदी महिलाओं ने 63 फीसदी और अन्य जेंडर के 21.96 फीसदी ने मतदान किया. चुनाव आयोग का कहना है कि ओडिशा के कंधमाल लोकसभा के दो मतदान केंद्रों पर गुरुवार को एक बार फिर मतदान हो रहा है और मतदान के आंकड़े में मामूली बदलाव हो सकता है. सभी मतदान केंद्रों पर पार्टियों के पोलिंग एजेंट को फार्म 17 सी मुहैया कराया जाता है और यही डाटा अंतिम माना जाता है. 

पांचवें चरण में राज्यवार मतदान का प्रतिशत

चुनाव आयोग के अनुसार पांचवें चरण में बिहार के पांच संसदीय सीटों पर 56.76 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें पुरुष मतदाताओं ने 52.42 फीसदी, महिला मतदाताओं ने 61.58 फीसदी, अन्य ने 6 फीसदी मतदान किया. जबकि झारखंड की 3 संसदीय सीटों पर 63.21 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों की हिस्सेदारी 58.08 फीसदी, महिलाओं की 66.65 फीसदी और अन्य ने 37.50 फीसदी मतदान किया. पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण में 7 सीटों पर 78.45 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों की हिस्सेदारी 78.48 फीसदी, महिलाओं की 75.43 फीसदी और अन्य की 38.22 फीसदी रही. ओडिशा में पांच सीटों पर 73.50 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें पुरुषों की हिस्सेदारी 72.28 फीसदी, महिलाओं की 74.77 फीसदी और अन्य की 14.81 फीसदी रही. इस दौरान सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में 56.89 फीसदी रहा, जबकि उत्तर प्रदेश में 58.02 फीसदी मतदान हुआ.

 बिहार में मुजफ्फरपुर और झारखंड के हजारीबाग में हुआ सबसे अधिक मतदान

पांचवें चरण में बिहार के हाजीपुर में 58.43 फीसदी, मधुबनी में 53.04 फीसदी, मुजफ्फरपुर में 59.47 फीसदी, सारण में 56.73 फीसदी और सीतामढ़ी में 56.21 फीसदी मतदान हुआ. जबकि झारखंड के चतरा में 63.69 फीसदी, हजारीबाग में 64.39 फीसदी और कोडरमा में 61.81 फीसदी मतदान हुआ. 

Next Article

Exit mobile version