आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच इंग्लैंड में खेले जाएंगे ?

remaining matches of IPL 2021, played in England, English County, ipl 2021 covid players list कोरोना ने आईपीएल 2021 को भी अपनी चपेट में ले लिया है. चार फ्रेंचाइजी टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2021 10:28 PM

कोरोना ने आईपीएल 2021 को भी अपनी चपेट में ले लिया है. चार फ्रेंचाइजी टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

4 मई को बीसीसीआई ने आपात बैठक बुलायी और आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया. मौजूदा सीजन में 29 मुकाबले हो चुके थे, यानी टूर्नामेंट ने आधा सफर तय कर लिया था. लेकिन कोरोना ने ऐसा हमला किया कि उससे आयोजकों को अंदर तक हिला दिया.

अब सवाल है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच कब और कहां खेले जाएंगे. क्या पिछली बार की ही तरह यूएई में मुकाबले होंगे या फिर कहीं और इसका आयोजन किया जाएगा.

Also Read: सुरेश रैना ने ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लगायी गुहार, मदद के लिए यूं आगे आये सोनू सूद

इसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच इंग्लैंड में हो सकते हैं. दरअसल इंग्लिश काउंटी के ग्रुप ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के आयोजन को लेकर इच्छा जतायी है.

काउंटी ने ये भी उम्मीद जतायी है कि अगर उसे आईपीएल 2021 के बाकी मैचों की मेजबानी मिलती है, तो दर्शकों से भरे स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे.

Also Read: IPL Latest Update : कोरोना पॉजिटिव माइक हसी और बाला जी एयर एंबुलेंस से भेजे गये चेन्नई

हालांकि इंग्लैंड में आईपीएल 2021 के आयोजन को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई चर्चा भी सामने नहीं आयी है. अभी तक जो मीडिया में खबरें चल रही हैं, उसके अनुसार मौजूदा आईपीएल सीजन के बाकी बचे मैच यूएई में करायी जाएगी. खबर ये भी है कि यूएई में एक दिन में दो से तीन मुकाबले कराये जाएंगे.

इस साल भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, लेकिन कोरोना की जैसी स्थिति अभी है, उसे देखते हुए इसके आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version