देश के इन 16 राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, रिकवरी रेट में भी आयी गिरावट

हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार कड़े प्रतिबंध लगा रही है साथ ही वैक्सीनेशन पर भी पूरा ध्यान दे रही है. विशेष वैक्सीनेसन ड्राइव की शुरूआत को रविवार से हो गयी जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 10:00 AM

देश में 16 ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इन राज्यों में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार इनमें से छह राज्य ऐसे हैं जिन्होंने पिछले 10 दिनों में इन ज्यादा संक्रमित राज्यों की सूची में जगह बना ली है.

हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सरकार कड़े प्रतिबंध लगा रही है साथ ही वैक्सीनेशन पर भी पूरा ध्यान दे रही है. विशेष वैक्सीनेसन ड्राइव की शुरूआत को रविवार से हो गयी जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना है.

कोरोना संक्रमण की नयी लहर ज्यादा खतरनाक है, यह जल्दी औऱ आसानी से दूसरों को संक्रमण के चपेट में लेती है. इस नयी लहर की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ा है. कोरोना संक्रमण की नयी लहर उन राज्यों मे भी खतरनाक स्तर तक पहुंच गयी है जहां पिछली बार इस संक्रमण ने ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया था.

Also Read:
चीनी खिलौनों और समान की तरह corona vaccine भी निकला कमजोर, चीनी वैज्ञानिकों ने माना भारतीय वैक्सीन है टिकाऊ

यही कारण है कि लोगों को पिछली बार की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और सतर्क रहने की जरूरत है. इस संबंध में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि वैक्सीनेशन लोगों के जीवन को बचाने का एक जरिया है.

यही कारण है कि प्रधानमंत्री वैक्सीनेशन पर जोर दे रहे हैं और उन लोगों से भी अपील कर रहे हैं जिन्होंने अबतक वैक्सीन नहीं ली है. प्रधानमंत्री दूसरों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने की बात भी कह रहे हैं. वैक्सीनेशन एक जनआंदोलन होना चाहिए. सभी लोगों को हिस्सा लेना चाहिए तभी संक्रमण को हरा सकेंगे

जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है उनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, केरल, तेलंगाना. उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल. इन राज्यों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. पिछले दस दिनों मे इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगभग दोगुनी वृद्धि हुई है.

कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. पहले जो स्वस्थ होने वाले की दर 98 फीसद थी वो अब 90.44 फीसदी हो गयी है. हर दिन मरने वालों की संख्या में तेजी जरूर देखी जा रही है . पिछले 24 घंटे में 839 मौत हो चुकी है. जिन राज्यों में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है उनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य आगे हैं. दूसरी तरफ सरकार वैक्सीनेशन पर भी पूरा फोकस कर रही है.

Also Read: हट गयी रोक, अब महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों में भी लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन

जिन 10 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण का खतरा कम है उनमें दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश शामिल है. यहां शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमण से मौत की जानकारी नहीं दी गयी

Next Article

Exit mobile version