Corona in India: देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 लाख के पार, एक दिन में आये 46,617 नये मामले, 853 की मौत

India Corona Update नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 50 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 853 और लोगों की मौत हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में संक्रमण के 46,617 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गयी है. 853 नयी मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 11:32 AM

India Corona Update नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 50 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 853 और लोगों की मौत हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में संक्रमण के 46,617 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गयी है. 853 नयी मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,00,312 हो गयी है.

इसके साथ ही भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश हो गया है कि जहां कोरोनावायरस संक्रमण के कारण 4 लाख से अधिक मौतें हुई हैं. मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 59,384 लोग डिस्चार्ज हुए है. इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2,95,48,302 हो गयी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,6374 है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 42,64,123 वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं. कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हो गया है.

इस संक्रमण से अब तक 1.25 लाख लोगों की मौत अकेले महाराष्ट्र में हुई है. जबकि कर्नाटक में 35,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है, यहां अब तक 32,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. देश के कई राज्यों ने कोरोनावायरस के नये डेल्टा प्लस वेरिएंट की रिपोर्ट की है. जानकारों का कहना है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर के लिए जिम्मेवार हो सकता है.

Also Read: भारत की ZyCOV-D वैक्सीन लेनी होगी तीन खुराक, इंजेक्शन लिये बगैर मिल जायेगी वैक्सीन

केरल एक मात्र ऐसा राज्य बन गया है जहां से अभी भी हर दिन 10 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. कर्नाटक सरकार ने केरल से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य बना दिया है. सरकार ने कहा है कि जिन लोगों ने वैक्सीन का एक भी डोज लिया हुआ है उन्हें इसमें छूट दी जायेगी. लेकिन उन्हें वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा.

इधर गोवा में पर्यटन गतिविधियों को दुबारा शुरू करने के लिए रेस्तरां और बार जल्द ही खोले जा सकते हैं. सरकार कोरोना वैक्सीन की दोनो डोज लगवा चुके लोगों को प्रवेश की अनुमति दे सकती है. गोवा में बॉम्बे के उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद, गोवा सरकार ने 10 मई से राज्य में प्रवेश करने वालों के लिए एक कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी थी. इस सप्ताह की शुरुआत में, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि सरकार गोवा में पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति देने की योजना बना रही है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version