कोरोना की तेज रफ्तार! कर्नाटक में एक दिन में मिले 40 हजार से ज्यादा मामले, मुंबई में 6,032 नए संक्रमित

भारत में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में कोरोना के 40 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि मुंबई में 6,032 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि दिल्ली के राहत की खबर जरूर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 9:21 PM

Corona Cases In India: भारत में बुधवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है. कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना के 2 लाख 82 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 441 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,032 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 12 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. हालांकि इस दौरान 18,241 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. कर्नाटक में सबसे अधिक संक्रमित मिल रहे हैं जबकि दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार में ब्रेक लगा है.

दिल्ली के लिए राहत की खबर

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमती नजर आ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,785 मामले सामने आए हैं. जबकि 35 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. वहीं, यहां 16,580 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. आज पॉजिटिविटी रेट 5.11 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज कहा कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरवाट आ रही है. उन्होंने बताया कि, देश की तुलना में दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग तीन गुणा से ज्यादा हो रही है. यहां पर्याप्त संख्या में बेड भी उपलब्ध है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कहा कि कोरोना को लेकर अभी दिल्ली में प्रतिबंध जारी रहेगा.

कर्नाटक में नहीं रूक रही कोरोना की रफ्तार

दक्षिण के राज्य कर्नाटक में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,499 नए मामले सामने आए हैं जबकि 21 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. वहीं 23,209 लोगों कोरोना से ठीक भी हुए हैं. बढ़ती रफ्तार को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने कोरोना टेस्टिंग और आइसोलेशन को लेकर दिशानिर्देशों में संशोधन किया है. वहीं, केरल में बुधवार को कोरोना के मामलों काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक दिन में 34,199 नए मामले सामने आए हैं. 49 लोगों की मौत भी हुई है.

Also Read: टीकाकरण में गुमला चौथे नंबर पर, प्रत्येक दिन कोरोना के मिल रहे हैं 60 संक्रमित

इन राज्यों में भी बढ़ा संक्रमण

जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,818 नए मामले जबकि गोवा में एक दिन में कोरोना के 3,936 नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में भी कोरोना के आंकड़ों में उछाल दर्ज की गई है, एक दिन में गुजरात में 20,966 मामले सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है.

Next Article

Exit mobile version