नहीं रूक रहे हैं कोरोना के बढ़ते मामले, एक दिन में आए सर्वाधिक 16,922 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 16,922 नए मामले सामने आए और 418 लोगों की मौत हो गई.

By Agency | June 25, 2020 11:51 AM

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 16,922 नए मामले सामने आए और 418 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या 4,73,105 पर पहुंच गई और कुल मृतक संख्या बढ़कर 14,894 हो गई. भारत में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 1,86,514 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 2,71,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 57.43 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. ” कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में जिन 418 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 208 लोगों की मौत महाराष्ट्र में और 64 लोगों की मौत दिल्ली में हुई. इसके अलावा तमिलनाडु में 33, गुजरात में 25, कर्नाटक में 14, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में 10-10, उत्तर प्रदेश और पंजाब में आठ-आठ, आंध्र प्रदेश तथा उत्तराखंड में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. बिहार,गोवा और जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version