पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS में भर्ती, बाथरूम में दो बार हो गए थे बेहोश

Jagdeep Dhankhar Admitted AIIMS: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिल्ली AIIMS के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत अभी स्थिर है.

By ArbindKumar Mishra | January 12, 2026 9:14 PM

Jagdeep Dhankhar Admitted AIIMS: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अखिल भारतीय आयुर्वेद विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. 10 जनवरी को धनखड़ बाथरूम में दो बार बेहोश हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

जगदीप धनखड़ का MRI किया गया

AIIMS में भर्ती पूर्व उपराष्ट्रपति का एमआरआई किया गया. उनकी अन्य जांच मंगलवार को की जाएगी. पीटीआई के अनुसार आज उन्हें एम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें जांच के लिए भर्ती करने पर जोर दिया. वह रातभर अस्पताल में ही रहेंगे.

धनखड़ पहले भी कई बार बेहोश हो चुके हैं

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहले भी कई बार बेहोश हो चुके हैं, जिनमें कच्छ का रण, उत्तराखंड, केरल और दिल्ली की घटनाएं शामिल हैं जहां वह उपराष्ट्रपति के रूप में सार्वजनिक कार्यक्रमों में गए थे. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था. हृदय संबंधी बीमारी के कारण धनखड़ को पिछले साल भी एम्स में भर्ती कराया गया था.