Corona Blast: महाराष्ट्र में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, फिर आए 55000 से ज्यादा मामले, 309 मौतें, जानें बाकी राज्यों का हाल

Maharashtra Corona Update मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लागू है. इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों से हर दिन 55 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. इससे निपटने के लिए आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackarey) ने सर्वदलीय बैठक की और संपूर्ण लॉकडाउन का प्रस्ताव दिया है. रविवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे कोई कड़ा फैसला ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2021 10:32 PM

Maharashtra Corona Update मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लागू है. इसके बावजूद पिछले कुछ दिनों से हर दिन 55 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं. इससे निपटने के लिए आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackarey) ने सर्वदलीय बैठक की और संपूर्ण लॉकडाउन का प्रस्ताव दिया है. रविवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे कोई कड़ा फैसला ले सकते हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में संक्रमण के 55,411 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, एक दिन में 309 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 53,005 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 33,43,951 तक पहुंच गये हैं. महाराष्ट्र देश भर में संक्रमण के सबसे अधिक एक्टिव मामलों वाला राज्य है. मौत के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे आगे है. यहां अब तक 57,638 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गयी है.

राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में इस समय एक्टिव मामले 5,36,682 हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अब तक राज्य में 27,48,153 लोग ठीक हो गये हैं. सरकार ने बताया कि राज्य में एक दिन में 2,19,977 नमूनों की संक्रमण के लिए जांच की गयी और अब तक कुल 2,18,51,235 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 9,330 नये मामले सामने आये और संक्रमण से अकेले मुंबई में 28 लोगों की मौत हो गयी.

Also Read: महाराष्ट्र में लगेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन! सर्वदलीय बैठक में बोले CM उद्धव- अब कोई विकल्प नहीं, भाजपा ने कही यह बात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के पांच राज्यों में संक्रमण के 72 फीसदी से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल हैं. वहीं मंत्रालय ने जानकारी दी है हर दिन सबसे ज्यादा मामले देश के दस राज्यों से आ रहे हैं. इन दस राज्यों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं.

दिल्ली की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7,897 नये मामले सामने आये हैं. एक दिन में यहां 39 लोगों की मौत हुई हैं. पिछले 24 घंटे में 5,716 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 7,14,423 हो गये हैं. अब तक 6,74,415 लोग इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. संक्रमण के कारण अब तक 11,235 लोगों की मौत हुई हैं. राज्य में अभी भी 28,773 एक्टिव मामले हैं.

कर्नाटक में शनिवार को 6,955 नये मामले दर्ज किये गये. एक दिन में 36 संक्रमित लोगों की मौत हुईं है. राज्य में अब संक्रमण के कुल 10,55,040 मामले हो गये हैं और अब तक 12,849 मौतें हुई हैं. अब तक 9,80,519 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. शनिवार को 3,350 मरीज ठीक हुए. राज्य में अभी भी 61,653 एक्टिव मामले हैं. राज्य भर में आये नये मामलों में 50 प्रतिशत से अधिक मामले अकेले बेंगलुरु शहरी जिले से हैं. यहां से 4,384 नये मामले आये हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version