Covid-19: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में मिले 1800 से ज्यादा नये केस

Covid-19: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 1805 नए मामले पाए गए हैं. इन मामलों के साथ ही पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.19 पर पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2023 11:28 AM

Covid-19 Update: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,805 नए मामले मिले हैं जिसके बाद देश में 134 दिन के बाद उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 08:00 बजे अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.19 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10,300 हो गई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण से 6 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई है. चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 1-1 संक्रमित की मौत हुई है जबकि, केरल में संक्रमण से 2 लोगों की मौत की सूचना है.

देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4.47 करोड़

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4.47 करोड़ (4,47,05,952) हो गई हैं. मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है जबकि, संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. अबतक 4,41,64,815 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 220.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

Also Read: Covid 19- देश में तेजी से फैल रहा कोविड का नया XBB1.16 वैरिएंट, किन लोगों के लिए है खतरनाक? जानें
पिछले 7 दिनों में बढ़े मामले

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीते 7 दिनों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 8,781 नये मामले दर्ज किये गए. यह आंकड़े पिछले 7 दिनों के मुकाबले 78 प्रतिशत ज्यादा है. बता दें ये आंकड़े पिछले सप्ताह में देखी गई 85 प्रतिशत बढ़ोतरी के बराबर है. देश में कोरोना के मामले पिछले 6 हफ़्तों से लगातार ही बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के मामले हर 8 दिन में दोगुने होते जा रहे हैं. शनिवार को देश में कोरोना के कुल 1,890 नये मामले सामने आये थे. ये पिछले 210 दिनों में सबसे ज्यादा बताये जा रहे हैं. शनिवार को सामने आए कोरोना वायरस के मामले पिछले साल 22 अक्टूबर के बाद से देश में सबसे ज्यादा बताया गया था, उस समय देश में कोरोना के 1,988 नये मामले दर्ज किए गए थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version