कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हुआ कोरोना, पॉजिटिव आयी जांच रिपोर्ट

कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोनावायरस को लेकी उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुप्रमी कोर्ट के वरिष्ठ वकील सिंघवी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके ऑफिस के सभी स्टाफ का नमूना जांच के लिए भेजा गया था. उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2020 7:28 PM

कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोनावायरस को लेकी उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुप्रमी कोर्ट के वरिष्ठ वकील सिंघवी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके ऑफिस के सभी स्टाफ का नमूना जांच के लिए भेजा गया था. उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

दिल्ली में कोरोना के नये मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर दिन काफी नये केस सामने आ रहे हैं इस बीच कांग्रेस के नेता भी कोरोना की चपेट में आ गये. जबकि, आज ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली, चेन्नई, ठाणे, मुंबई, पालघर, पुणे, हैदराबाद, रंगा रेड्डी, अहमदाबाद और फरीदाबाद उन 10 जिलों और शहरों में शामिल हैं जहां 19 जून से 25 जून के बीच बड़ी संख्या में मामले सामने आये हैं और देश में कुल मामलों में से 54.47 प्रतिशत इन शहरों और जिलों से संबंधित हैं.

दिल्ली में बढ़ते मामलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने दावा किया है कि सरकार एहतियातन अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ा चुकी है. वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज घोषणा की कि दिल्ली में 31 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 74,000 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 45,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. केजरीवाल ने कहा कि मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि कोविड-19 की स्थिति ‘अब भी नियंत्रण में है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने जांच की क्षमता तीन गुना बढ़ा दी है और इसलिए शहर में मामले बढ़ रहे हैं.’

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version