Congress President: कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को MP प्रभारी पद से हटाया, दी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी!

Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक को उनके पद से हटा दिया है. हालांकि, उन्हें संगठनात्मक पद पर बरकरार रखा गया था. ऐसे में वासनिक के नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों के बीच होने से चर्चा शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 11:54 AM

Congress President: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक को उनके पद से हटा दिया है. हालांकि, उन्हें संगठनात्मक पद पर बरकरार रखा गया है. ऐसे में वासनिक के नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों के बीच होने से चर्चा शुरू हो गयी है. कांग्रेस हलकों में यह चर्चा शुरू हो गयी है कि मुकुल वासनिक कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हो सकते है.

शीर्ष पद संभालने के लिए इनकार करते रहे हैं अशोक गहलोत

पार्टी के एक सदस्य ने कहा है कि यह कदम आत्म-व्याख्यात्मक है, लेकिन किसी को यह देखना होगा कि क्या मुकुल वासनिक को पार्टी के अध्यक्ष के रूप में चुनाव ने खड़ा किया जा रहा है? अगर राहुल गांधी फिर से पार्टी प्रमुख बनने के लिए अनिच्छुक हैं और गहलोत शीर्ष पद संभालने के लिए इनकार करते रहे हैं तो एक स्टैंडबाय व्यवस्था के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है.

दिल्ली के नेता जेपी अग्रवाल को मध्य प्रदेश का प्रभार

हालांकि, एआईसीसी के एक अन्य पदाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मुकुल वासनिक को सांसद प्रभारी के पद से मुक्त किया है क्योंकि वह राज्यसभा सदस्य बनने के बाद अपना काम कम करना चाहते हैं और कुछ नहीं. उनकी जगह दिल्ली के मशहूर नेता जेपी अग्रवाल को मध्य प्रदेश का प्रभार दिया गया है. कांग्रेस संगठन में हुए बदलाव के आदेश कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी किए गए हैं. लेकिन कांग्रेस हलकों में इस फैसले के बाद काफी कुछ चर्चा हो रही है और ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इस फैसले का कारण कुछ बड़ा है.

Also Read: Delhi Azad Market: दिल्ली में चार मंजिला इमारत गिरी, पांच घायल, संकरी लाइन के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन कठिन

जरूरत पड़ी तो 17 अक्टूबर को होंगे चुनाव

कांग्रेस ने 22 सितंबर को अधिसूचना के साथ एआईसीसी अध्यक्ष चुनाव के लिए विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की है. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक होगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है और अगर जरूरत पड़ी तो 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे. नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे.

Next Article

Exit mobile version