Congress OBC Sammelan: तेलंगाना जाति सर्वेक्षण की हुई वाहवाही, कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को बताया दूसरा आंबेडकर

Congress OBC Sammelan: शुक्रवार को हुए OBC सम्मेलन में तेलंगाना जाति सर्वेक्षण की खूब सराहना की गई. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेताओं ने राहुल गांधी के नेतृत्व की तारीफ की है. कांग्रेस नेता उदित राज ने एएनआई को दिए अपने बयान में कहा कि अगर OBC सदस्य राहुल गांधी के दिए सुझावों का समर्थन कर उनके साथ चलेंगे तो एक दिन राहुल गांधी उन सब के लिए दूसरे आंबेडकर बन जाएंगे.

By Anjali Pandey | July 26, 2025 4:28 PM

Congress OBC Sammelan: नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुक्रवार को ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में कांग्रेस के बड़े नेता समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए , जिसमें तेलंगाना जाति सर्वेक्षण पर राहुल गांधी ने अपनी बात रखी. इसके दूसरे दिन कांग्रेस नेता उदित राज का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वह देश के दूसरे आंबेडकर बनने की क्षमता रखते हैं.

तेलंगाना में हाल ही में हुए जाति सर्वेक्षण की रिपोर्ट को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने गुरुवार को कांग्रेस सांसदों के समक्ष रखा था. रिपोर्ट में कई अहम आंकड़े सामने आए हैं. OBC सम्मेलन में अन्य मुद्दों समेत जाति सर्वेक्षण पर भी चर्चा की गई और इसे सामाजिक न्याय की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया.

जाति सर्वेक्षण बनेगा योजनाओं का आधार

तेलंगाना सरकार जाति सर्वेक्षण के आधार पर कई योजनाएं तैयार कर रही है. इनमें 59 अनुसूचित जातियों (SC) और 33 अनुसूचित जनजातियों (ST) के साथ अन्य उपजाति पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा. योजनाओं में केंद्रीय मुद्दा शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में विकास को रखा गया है. इसके साथ वित्तीय सहायता और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी. SC और ST के अलावा बाकी उपजातियों के लिए ‘कस्टमाइज्ड स्कीम’ लाने की तैयारी की जा रही है.

राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने OBC सम्मेलन में दिए अपने भाषण में केंद्र सरकार को निशाना बनाया . भाजपा पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी जानते हैं मोदी सरकार जाति जनगणना सही तरीके से नहीं कराएगी. राहुल गांधी ने तेलंगाना जाति सर्वेक्षण की सराहना करते हुए कहा कि यह सर्वेक्षण पूरे देश के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करती है. साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तेलंगाना की प्रगति को रोकने का आरोप लगाया और कहा कि “तेलंगाना सरकार ने भारत के राष्ट्रपति को एक नोट भेजा है और कहा है कि हम शिक्षा, सरकारी नौकरियों और पंचायती राज में 50 प्रतिशत की बाधा को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन भारत सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही है.”

यह भी पढ़ें: https://www.prabhatkhabar.com/national/kargil-diwas-2025-pm-modi-and-president-draupadi-murmur-give-tribute