Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के अंत में श्रीनगर में फहराएंगे तिरंगा

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी 30 जनवरी को यात्रा के समापन पर श्रीनगर में कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. बता दें कि कांग्रेस की यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरने के दौरान 3,970 किलोमीटर तय करने के बाद श्रीनगर में समाप्त होगी.

By Samir Kumar | January 22, 2023 10:47 PM

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस मौके पर भारत जोड़ो यात्रा के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देश के सभी राज्यों में स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालयों में भी तिरंगा फहराया जाएगा.

30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी यात्रा

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी. यह यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरने के दौरान 3,970 किलोमीटर तय करने के बाद समाप्त होगी.

यात्रा को लाखों लोगों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया: कांग्रेस

वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लाखों लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसने देश के नागरिकों के बीच राहुल गांधी के प्रेम और एकता के संदेश को फैलाया है. समाज के सभी वर्गों के जबरदस्त समर्थन और लोगों की हार्दिक भागीदारी ने इसे एक ऐतिहासिक यात्रा और भारतीय राजनीति में निर्णायक बना दिया है.

सोमवार सुबह सांबा के विजयपुर से जम्मू की तरफ बढ़ेंगी यात्रा

बताते चलें कि रविवार को लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद भारत यात्री चक नानक में रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार सुबह भारत जोड़ो यात्रा सांबा के विजयपुर से जम्मू की तरफ बढ़ेंगी. अधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा (Rahul Gandhi Security) के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) व अन्य सुरक्षा एजेंसियां ​​शांतिपूर्ण मार्च सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रख रही हैं. जम्मू शहर के बाहरी इलाके नरवाल में शनिवार को हुए दो विस्फोटों के मद्देनजर पूरे केंद्र-शासित प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन विस्फोटों में नौ लोग घायल हो गए थे.

Also Read: जम्मू में धमाकों के अलर्ट के बीच भारत जोड़ो यात्रा, दिग्विजय सिंह बोले-धारा 370 हटने के बाद भी कायम है आतंकवाद

Next Article

Exit mobile version