CM Ibrahim Resignation: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले CM इब्राहीम ने सोनिया गांधी को सौंपा इस्तीफा

CM Ibrahim Resignation: इब्राहीम ने आगे लिखा है कि पिछले 12 वर्षों से मैंने कई बार आपको खत लिखे. मैंने अपनी कई शिकायतें आपके सामने रखी. हर बार आपने आश्वासन दिया कि आप मेरी चिंताओं पर गौर करेंगी और उसका निराकरण करेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 4:46 PM

CM Ibrahim Resignation: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता सीएम इब्राहीम ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपा है. सीएम इब्राहीम ने उनकी बातों को अनसुना किये जाने की बात कहते हुए इस्तीफा दिया है. उन्होंने पार्टी की सदस्यता छोड़ने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि कल यानी रविवार शाम को 4 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है.

सोनिया गांधी को भेजा अपना इस्तीफा

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में सीएम इब्राहीम ने लिखा है, ‘मैं तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.’ इब्राहीम ने आगे लिखा है कि पिछले 12 वर्षों से मैंने कई बार आपको खत लिखे. मैंने अपनी कई शिकायतें आपके सामने रखी. हर बार आपने आश्वासन दिया कि आप मेरी चिंताओं पर गौर करेंगी और उसका निराकरण करेंगी. लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. इसलिए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.

Also Read: अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को पागल-बीजेपी का एजेंट कहा, 2024 के चुनाव पर TMC सुप्रीमो ने दिया था ये बयान

13 मार्च को शाम 4 बजे कार्यकारिणी की बैठक

बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 13 मार्च 2022 को नयी दिल्ली स्थित एआईसीसी कार्यालय में शाम चार बजे से कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलायी है. इस बैठक में पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनाव के नतीजों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर पार्टी फोरम में चर्चा होगी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.

वोटिंग करायी होती, तो मैं बनता नेता

कर्नाटक के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री इब्राहीम ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि अगर पार्टी ने वोटिंग के जरिये विधानमंडल दल के नेता का चयन किया गया होता, तो निश्चित रूप से मैं ही नेता चुना जाता. लेकिन, पार्टी ने बीके हरिप्रसाद को विधानमंडल दल का नेता नियुक्त कर दिया. हालांकि, 18 सदस्य मेरे समर्थन में थे. बावजूद इसके बेहद जूनियर नेता बीके हरि प्रसाद को नेता चुना गया.


इब्राहीम ने बतायी नाराजगी की वजह

उन्होंने लिखा है कि मैंने कई बार प्रदेश कांग्रेस की कार्यशैली के बारे में चिट्ठी लिखकर आपको अवगत कराया. लेकिन, आज तक मुझे उसका उचित जवाब नहीं मिला. सीएम इब्राहीम ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि पार्टी का सीनियर लीडर होने के बावजूद मैं सीधे आपसे या राहुल गांधी जी से बात नहीं कर सकता. मुझे इसके लिए महासचिव या किसी और रास्ते से आपके पास आना होता है.

विधानसभा की सदस्यता से भी दिया इस्तीफा

इब्राहीम ने आगे कहा है कि महासचिव स्तर के नेता किस तरह से व्यवहार करते हैं, उसके बारे में आपको मालूम है. मैं उसके विस्तार में नहीं जाना चाहता. जब मेरी बात ही नहीं सुनी जाती, तो मैं पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. साथ ही कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं. मैंने अपना इस्तीफा विधायक दल के नेता सिद्दारमैया को सौंप दिया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version